आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है.
इस वक्त फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस को धुआं धुआं कर के रखा है. रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म की हर तरफ चर्चा है. फिल्म का संगीत छाया हुआ है. डायलॉग लोग दोहरा रहे हैं. कलाकारों की एक्टिंग की तारीफ हो रही है. इन सब के बीच ये फिल्म इतिहास भी रच रही है. कमाई ऐसी कि पिछले सारे रिकॉर्ड चकनाचूर होते जा रहे हैं. रिलीज़ के बाद पहले तीन दिन में फिल्म ने जितने कमाए, उससे ज्यादा इसने दूसरे वीकेंड पर छाप लिए. फिल्म को मिले ऐसे रिस्पॉन्स से रणवीर सिंह भी बेहद खुश हैं. उन्होंने एक पोस्ट के जरिए इस बात को जाहिर किया है.
‘धुरंधर’ ने दूसरे वीकेंड पर इतिहास रच दिया है. इसने पिछली तमाम फिल्मों की कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए. इसके बाद रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने मन की बात लिखी है, “किस्मत की एक बहुत खूबसूरत आदत है, कि वो वक्त आने पर बदलती है, लेकिन फिलहाल…नजर और सब्र.” रणवीर ने इन शब्दों से अपने मन का हाल बयां कर दिया है. यूं तो रणवीर ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन ‘धुरंधर’ एक लाइफ चेंजिंग फिल्म साबित हो रही है.
































![ranveer-singh-on-dhurandhar[1]](https://punjabenews.com/Hindi/wp-content/uploads/2025/12/ranveer-singh-on-dhurandhar1-640x360.jpg)






