Home Latest News कुलगाम में शहीद हुए लुधियाना के प्रितपाल सिंह का गांव मानूपुर में...

कुलगाम में शहीद हुए लुधियाना के प्रितपाल सिंह का गांव मानूपुर में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

45
0

शनिवार को कुलगाम में शहीद हुए समराला के गांव मानूपुर के जवान प्रितपाल सिंह का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ गांव मानूपुर में किया गया।

शनिवार को कुलगाम में शहीद हुए समराला के गांव मानूपुर के जवान प्रितपाल सिंह का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ गांव मानूपुर में किया गया। रविवार दोपहर करीब 1 बजे शहीद के पिता हरबंस सिंह द्वारा मुखाग्नि दी गई। पिता ने कहा कि मुझे मेरे बेटे पर गर्व है। रविवार को करीब सुबह 10:30 बजे शहीद प्रितपाल का पार्थिव देह को भारतीय सेना द्वारा सैन्य सम्मान के साथ गांव में लाया गया। शहीद के पिता हरबंस सिंह, माता सुरजीत कौर, पत्नी मनप्रीत कौर, बड़े भाई मनप्रीत सिंह व छोटे भाई का रो-रो बुरा हाल था। इस मौके हजारों लोगों की भीड़ शहीद प्रितपाल सिंह के शव के दर्शनों के लिए सड़कों पर उमड़ पड़ी और हजारों लोगों की आंखें नम हो गई।
शहीद प्रितपाल सिंह का पाíथव शरीर जब ताबूत में सेना के ट्रक से गांव पहुंचा तो ट्रक के आगे आगे सैकड़ों नौजवान मोटरसाइकिलों पर शहीद प्रितपाल सिंह अमर रहे के नारे लगाकर आसमान गूंजने लगा दिया और लोगों की आंखें नम हो गई। इस मौके सेना के उच्चाधिकारी, प्रशासन के उच्चाधिकारी, विधायक जगतार सिंह दयालपुरा व आप पार्टी की टीम शहीद को श्रद्धांजलि देने व शहीद के परिवार से दुख सांझा करने के लिए मुख्य तौर पर पहुंचे। जब शहीद प्रितपाल शादी फरवरी में करवाने के बाद अप्रैल महीने में ड्यूटी पर गया था तो कह कर गया था कि इस साल दीवाली परिवार के साथ मनाऊंगा। शहीद का परिवार इस महीने के आखिरी हफ्ते में प्रितपाल के आने की उम्मीद लगाए बैठा था लेकिन इसी महीने में वह खुद नहीं उसका पार्थिव शरीर आया।
शहीद के पिता हरबंस सिंह ने कहा के प्रितपाल सिंह घर में कमाने वाला व्यक्ति था। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि आतंकवादियों के साथ आर-पार करें या फिर हमारे बंदों को भेज दें अगर कुछ नहीं हो रहा है तो। उन्होंने कहा कि हमें पता है कि मेरा बेटा जो कमाता था वह दुनिया से चला गया है। उन्होंने यह भी कहा की शादी करवाने के बाद प्रितपाल ड्यूटी पर गया था और वापस उसका पार्थिव शरीर आया है। पिता ने यह भी कहा कि मेरा छोटा बेटा कह रहा है कि मुङो सेना में जाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here