हलवारा एयरपोर्ट से उड़ाने शुरू करवाने के लिए केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू लगातार केंद्र सरकार के साथ संपर्क में हैं।
हलवारा एयरपोर्ट से उड़ाने शुरू करवाने के लिए केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू लगातार केंद्र सरकार के साथ संपर्क में हैं। एयरपोर्ट को शुरू करने से पहले जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट पर सिविल वर्क पूरा होने के बारे में विस्तृत जानकारी केंद्र सरकार को भेज दी है। उसके बाद अब केंद्र सरकार द्वारा ब्यूरो ऑफसिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) की टीम एयरपोर्ट टर्मिनल की बिल्डिंग को क्लीयरैंस देने से पहले जांच करने के लिए हलवारा एयरपोर्ट पर जल्द ही पहुंचेगी। क्लीयरैंस के मिलते ही एयरपोर्ट से जल्द उडानें शुरू हो जाएगी। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने अपने सोशल मीडिया पेज पर दी।
बिट्टू ने बताया कि बीसीएएस टीम की क्लीयरैंस मिलने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफइंडिया एयरपोर्ट टर्मिनल को राज्य सरकार के पास टेकओवर कर देगी। उस क्लीयरैंस के बाद ही एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू करने का कार्य जल्द शुरूहो जाएगा।
एयरपोर्ट से किस रूट के लिए उड़ानें शुरू होंगी उसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी पहले से ही कार्य करने में जुटे हुए है। रवनीत बिट्टू ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही एयरपोर्ट टर्मिनल पर पहुंचकर खुद ही सभी कार्यो का जायजा लेकर केंद्र सरकार और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ संपर्क कर जानकारी दी थी।
एयरपोर्ट से जल्द से जल्द उड़ानें शुरू करवाने के लिए रवनीत बिट्टू के प्रयासों से कयास लगाए जा रहे है कि दिवाली पर एयरपोर्ट के शुरू होने पर महानगर वासियों को दिवाली का तोहफा मिल सकता है। यहां बता दें कि डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने भी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ कुछ दिन पहले ही एयरपोर्ट पर पूरे हो चुके सभी कार्यो का जायजा लेते हुए रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार और संबंधित विभाग को भेजी थी।