Home Latest News गुरमुखी एक्सप्रैस के पटना साहिब ठहराव को मिली मंजूरी

गुरमुखी एक्सप्रैस के पटना साहिब ठहराव को मिली मंजूरी

49
0

तख्त पटना साहिब प्रबन्धक कमेटी की लम्बे समय से मांग थी कि गुरमुखी एक्सप्रैस का पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया जाए

तख्त पटना साहिब प्रबन्धक कमेटी की लम्बे समय से मांग थी कि गुरमुखी एक्सप्रैस का पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया जाए जिससे पंजाब से तख्त पटना साहिब दर्शनों के लिए आने वाली संगत को सुविधा मिल सके। जिसे रेल मंत्नालय के द्वारा मंजूरी दे दी गई है। तख्त पटना साहिब प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पूर्व रेल राज्य मंत्नी रवनीत सिंह बिटटू एवं रेलवे के उच्च अधिकारियों के साथ दिल्ली रेल भवन में बैठक दौरान भी इस पर चर्चा हुई थी जिसमें उनके साथ उपाध्यक्ष गुरविन्दर सिंह भी शामिल थे।
सोही ने बताया कि उनके द्वारा रेल मंत्नी एवं अधिकारियों को पंजाब से गुरमुखी एक्सप्रैस में आने वाली संगत को आने वाली परेशानी से अवगत करवाया गया था जिसके परिणाम स्वरु प उन्होंने तुरन्त एक्शन लेते हुए कार्यवाई करने का आश्वासन दिया था और अब आगामी 2 अक्टूबर 2025 से गुरूमुखी एक्सप्रेस का ठहराव पटना साहिब स्टेशन पर कर दिया गया है। जगजोत सिंह सोही ने कहा इस कार्य के लिए तख्त पटना साहिब की समुची प्रबन्धक कमेटी एवं संगत केन्द्रीय रेल राज्य मंत्नी रवनीत बिटटू आभार प्रकट करते हैं एवं आशा करते हैं जो बाकी की समस्याओं का समाधान भी जल्द ही हो जायेगा, जिससे बाकी राज्यों से आने वाली संगतों को किसी प्रकार का सामना नहीं करना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here