Home Latest News गैंगस्टर भगवानपुरिया ने मेरे बेटे को दी जान से मारने की धमकी,...

गैंगस्टर भगवानपुरिया ने मेरे बेटे को दी जान से मारने की धमकी, उन पर की गोलीबारी

6
0

गुरदासपुर से कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर आरोप लगाया है ।

गुरदासपुर से कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर आरोप लगाया है कि इनकी सरकार में अपराधी बेखौफ होकर लोगों को निशाना बना रहे हैं और उनके बेटे पर गोलीबारी हुई है। कांग्रेस सांसद ने एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी कि उनके बेटे को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने बताया कि जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी।
रंधावा के अनुसार, उनके एक साथी ने उनके बेटे से मुलाकात की और एक घंटे बाद ही उन पर गोलीबारी हुई। दिल्ली में संसद सत्र में मौजूद रंधावा ने कहा कि कोई गैंगस्टर उन्हें डरा नहीं सकता। उन्होंने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार, मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए दावा किया कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और पंजाब गैंगस्टरों का गढ़ बन गया है।
राजा वडिंग ने मामले पर जताई चिंता
आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि एक गैंगस्टर की इतनी हिम्मत कि वह जेल के अंदर से कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता, पूर्व उपमुख्यमंत्री और मौजूदा सांसद को धमकी दे रहा है। पंजाब में आम लोगों की क्या हालत होगी, इसकी कल्पना कीजिए। विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि जेल में बंद गैंगस्टर द्वारा एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व उप-मुख्यमंत्री और मौजूदा सांसद को खुलेआम धमकी देना- यह केवल कानून-व्यवस्था की विफलता है। उन्होंने कहा कि अगर गैंगस्टर सलाखों के पीछे से चुने हुए प्रतिनिधियों को धमका सकते हैं, तो पंजाब में आम आदमी के पास क्या मौका है। क्या यही वह बदलाव है जिसका वादा आप ने किया था, एक ऐसा राज्य जहां अपराधी राज करते हैं और नागरिक डर में रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here