Home Latest News जम्मू-कश्मीर में NIA का बड़ा ऑपरेशन, देशभर के 5 में 22 ठिकानों...

जम्मू-कश्मीर में NIA का बड़ा ऑपरेशन, देशभर के 5 में 22 ठिकानों पर छापेमारी

36
0

जम्मू-कश्मीर और देश के अन्य राज्यों में सोमवार तड़के राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक साथ 22 ठिकानों पर छापेमारी की।

 जम्मू-कश्मीर और देश के अन्य राज्यों में सोमवार तड़के राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक साथ 22 ठिकानों पर छापेमारी की। इस ऑपरेशन के तहत जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के पट्टन शहर के जंगम गांव में भी एक घर पर छापा मारा गया। इस छापेमारी के दौरान उमर रशीद लोन के घर को भी निशाना बनाया गया, जो एक संबंधित जांच का हिस्सा बताया जा रहा है। हालांकि, इस पूरे मामले में NIA की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
आतंकी साजिश से जुड़ा मामला
NIA के सूत्रों के मुताबिक, ये छापेमारी एक आतंकी साजिश मामले में की जा रही है, जिसे लेकर जांच टीम ने जम्मू-कश्मीर के अलावा देश के पांच अन्य राज्यों में भी एक साथ कार्रवाई की। जम्मू-कश्मीर में विशेष रूप से बारामुला, कुलगाम, अनंतनाग और पुलवामा जिलों में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान, जांच एजेंसी को कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, संदिग्ध वित्तीय दस्तावेज और अन्य कागजात भी बरामद हुए हैं, जो इस साजिश से जुड़ी अहम जानकारी देने वाले हो सकते हैं।
पीएम मोदी के जम्मू दौरे से पहले कार्रवाई
यह कार्रवाई उस समय हुई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 सितंबर को जम्मू-कश्मीर दौरे की चर्चा हो रही है। माना जा रहा था कि प्रधानमंत्री मोदी बाढ़ के बाद जम्मू-कश्मीर की स्थिति का जायजा लेने के लिए राज्य का दौरा कर सकते हैं, हालांकि उनका दौरा अब तक आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं किया गया है। ऐसे में NIA की यह छापेमारी राजनीतिक और सुरक्षा दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
पहले भी हो चुकी हैं छापेमारी
एनआईए की टीम द्वारा जम्मू-कश्मीर में छापेमारी का यह पहला मामला नहीं है। जून 2023 में भी एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों में एक साथ 32 ठिकानों पर छापेमारी की थी। उस दौरान शोपियां, कुलगाम, कुपवाड़ा, सोपोर और बारामूला के इलाकों में छापेमारी की गई थी, जिससे आतंकी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई थी। इन छापेमारी अभियानों से यह संकेत मिलते हैं कि NIA जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और उग्रवाद से संबंधित गतिविधियों की जांच में लगातार सक्रिय है।
सख्त सुरक्षा इंतजाम
इन छापेमारी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सख्त कदम उठाए गए हैं। जम्मू-कश्मीर में छानबीन के दौरान सुरक्षा बलों को उच्च स्तर की चौकसी रखने के निर्देश दिए गए थे ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके। सुरक्षा बलों के अतिरिक्त जवानों को संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here