जीरकपुर पटियाला रोड पर छत लाइट पॉइंट पर एक भीषण सड़क हादसे की खबर मिली है ।
जीरकपुर पटियाला रोड पर छत लाइट पॉइंट पर एक भीषण सड़क हादसे की खबर मिली है जिसमें एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो टिप्पर बजरी लेकर रूपनगर से डेराबस्सी जा रहे थे कि अचानक छत लाइट पॉइंट के पास पीछे से आ रहा टिप्पर अगले टिप्पर से टकरा गया जिससे पिछले टिप्पर के चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठा सह-चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सड़क सुरक्षा बल द्वारा तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
गौरतलब है कि घटनास्थल पर मौजूद राहगीरों के अनुसार, दोनों टिप्पर ओवरलोड थे जिसके कारण तुरंत ब्रेक न लगने के कारण दोनों आपस में टकरा गए और भीषण सड़क हादसा हो गया। एक बांध चौक के बीचों-बीच हुए इस सड़क हादसे के कारण जीरकपुर पटियाला रोड और मोहाली डेराबस्सी एयरोसिटी रोड पर दोपहर करीब 3 बजे तक भारी जाम लगा रहा, जिससे आम वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इन टिप्परों को हटाने के लिए तीन बड़ी क्रेनें बुलानी पड़ीं, जिसके बाद यातायात बहाल हो सका। स्थानीय निवासी ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं, जो लगातार हादसों का कारण बन रहे हैं। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।