Home Latest News जीरा में ज्वेलरी की दुकान पर फायरिंग, गोली लगने से दुकान मालिक...

जीरा में ज्वेलरी की दुकान पर फायरिंग, गोली लगने से दुकान मालिक जख्मी

3
0

जीरा में एक ज्वेलर्स की दुकान के मालिक पर फायरिंग हुई है।

 जीरा में एक ज्वेलर्स की दुकान के मालिक पर फायरिंग हुई है। वारदात में दुकान का मालिक गोली लगने से जख्मी हो गया। बताया जा रहा है कि गोली उसके जबड़े के पास लगी है। इस वारदात के पीछे गैंगस्टर हरिके लंडे का हाथ बताया जा रहा है। क्योंकि काफी दिनों से वह मोबाइल पर दुकान मालिक को धमकियां दे रहा था। पता चला है कि हरिके लंडे की तरफ से दुकानदार से रंगदारी मांगी जा रही थी। वारदात की सूचना मिलते ही एसएसपी भूपेंद्र सिंह सिद्धू पुलिस पार्टी समेत जीरा पहुंचे और कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here