Home Latest News तेज रफ्तार बनी काल! अमृतसर में पुल की रेलिंग से टकराई कार,...

तेज रफ्तार बनी काल! अमृतसर में पुल की रेलिंग से टकराई कार, 3 युवकों की मौत

5
0

 पंजाब के अमृतसर बाइपास पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है।

देर रात माहलां पुल के पास एक कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से जा टकराई। इस हादसे में कार में सवार 3 युवकों की मौत हो गई है, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जबकि एक युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
जानकारी के अनुसार बीती रात तकरीबन डेढ़ बजे पिंड लोपोके की तरफ से आ रही एक कार तेज गति में अनियंत्रित हो गई और पुल की रेलिंग के साथ टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार का इंजन तक अलग हो गया और तकरीबन 100 मीटर दूर जाकर गिरा। हादसे में कार सवार 3 युवकों की मौत हो गई है, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके पर मौजूद पुलिस ने बताया कि कार में सवार चारों युवक गांव लोपोके की ओर से आ रहे थे। कार की हालत देख इसे तेज रफ्तार का कहर माना जा सकता है।
पुलिस ने बताया कि कार सवार युवकों के परिजनों की सूचना दे दी है। घटना की जांच की जा रही है। हालांकि हादसे के बाद आसपास के क्षेत्र में मातम का माहौल है।

मरने वालों की पहचान

  • जोबन निवासी गांव चक मिश्री खां
  • बिल्ला युवक गांव लोपोके
  • अवतार सिंह गांव बोपाराय बाज कलां

घायल युवक की पहचान

सुंनी निवासी चक मिश्री खां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here