घटना के चौथे दिन जांच एजेंसियों ने एक और बड़ी गिरफ्तारी की है।
गोवा के मशहूर नाइट क्लब ‘Birch by Romeo Lane’ में लगी भीषण आग की जांच में पुलिस लगातार एक्शन मोड में है। घटना के चौथे दिन जांच एजेंसियों ने एक और बड़ी गिरफ्तारी की है। क्लब से जुड़े पार्टनर अजय गुप्ता को दिल्ली से हिरासत में लेकर गोवा ले जाया गया है। उसके खिलाफ पहले ही लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था ताकि वह देश से बाहर न जा सके।
गिरफ्तारी के बाद अजय गुप्ता ने सफाई देते हुए कहा, “मैं सिर्फ पार्टनर था… ऑपरेशंस से मेरा कोई लेना–देना नहीं है। मुझे कुछ पता नहीं है।”
दिल्ली से हिरासत में लिया गया पार्टनर
गोवा पुलिस ने बताया कि अजय गुप्ता फरार चल रहे क्लब मालिक सौरभ लूथरा और उसके भाई गौरव लूथरा का सहयोगी है। पुलिस ने दिल्ली में लोकेशन ट्रेस कर उसे हिरासत में लिया और आगे की पूछताछ के लिए गोवा भेज दिया। जांच एजेंसियां अब लूथरा ब्रदर्स की तलाश तेज कर चुकी हैं।
कैसे हुआ हादसा: 25 लोगों की गई जान
यह दुखद घटना 6 और 7 दिसंबर की दरमियानी रात हुई, जब अरपोरा स्थित बिर्च बाय रोमियो लेन क्लब में अचानक आग भड़क उठी। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे देश में शोक और आक्रोश की लहर दौड़ गई।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि, क्लब में इस्तेमाल की गई सजावटी सामग्री अत्यधिक ज्वलनशील थी।
सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया था।
अग्निशमन व्यवस्था बेहद कमजोर थी।
इन सभी वजहों ने आग को और भयावह रूप दिया।
मैनेजर गिरफ्तार, मालिक अभी भी फरार
हादसे के बाद क्लब मैनेजर भारत को पहले ही दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके से गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि, क्लब का मुख्य मालिक सौरभ लूथरा अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है और घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमों को कई राज्यों में भेजा गया है।
जांच तेज, जिम्मेदारों पर कार्रवाई जारी
गोवा पुलिस, फायर डिपार्टमेंट और अन्य एजेंसियां मिलकर आग लगने के सही कारणों और जिम्मेदार लोगों की भूमिका की गहन जांच कर रही हैं। लगातार जारी गिरफ्तारियों से यह स्पष्ट है कि प्रशासन इस मामले में किसी भी दोषी को छोड़ने के मूड में नहीं है।