डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों का काफिला आज नाभा जेल पहुंचा।
डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों का काफिला आज नाभा जेल पहुंचा। बता दें कि बाबा ढिल्लों ने जेल में बंद विक्रम सिंह मजीठिया से मुलाकात करने पहुंचे हैं। बाबा ढिल्लों के काफिले में कई लग्जरी गाड़ियाँ देखी गईं, जिससे जेल प्रशासन भी सतर्क हो गया।
आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल में बंद हैं मजीठिया
बता दें कि बिक्रम सिंह मजीठिया इस समय आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोपों के चलते नाभा जेल में बंद हैं। 25 जून को उनके अमृतसर स्थित घर पर विजिलेंस विभाग ने तड़के रेड मारी थी। लगभग 30 अधिकारियों की टीम ने उनके घर की तलाशी ली और दोपहर 12:15 बजे उन्हें हिरासत में लिया गया।
540 करोड़ की संपत्ति, शेल कंपनियों का जाल
FIR के मुताबिक, मजीठिया के पास करीब 540 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जो उनकी घोषित आय से कई गुना अधिक बताई जा रही है। विजिलेंस जांच में सामने आया है कि इस संपत्ति को छुपाने और ट्रांसफर करने के लिए कई शेल कंपनियों और संदिग्ध विदेशी लेनदेन का सहारा लिया गया। छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने मजीठिया के घर से 29 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप, 2 iPad, 8 डायरियां और कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं।