पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने फाजिल्का के बाढ़ प्रभावित सीमावर्ती गांवों का नाव से दौरा किया।
पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने फाजिल्का के बाढ़ प्रभावित सीमावर्ती गांवों का नाव से दौरा किया। इस अवसर पर वे सीमावर्ती गांवों के लिए रसद सामग्री लेकर गए और वहां राशन वितरित करने के साथ-साथ बीमार लोगों को भी नावों के माध्यम से सुरक्षित निकाला। इस अवसर पर फाजिल्का के विधायक नरिंदर पाल सिंह सबना भी उनके साथ थे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री तरु णप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार वे जिले में राहत कार्यो की लगातार समीक्षा कर रहे हैं।
उन्होंने गुलाबा भैणी, गट्टी नंबर एक और आसपास की ढाणयिों में नावों के माध्यम से रसद पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि यह समय सभी के लिए बाढ पीडितों की मदद करने का है और वे भी इसी उद्देश्य से यहां पहुंचे हैं। वे अपने विधानसभा क्षेत्न से राहत सामग्री के दो ट्रक भी साथ लाए हैं। उन्होंने कहा कि जलस्तर लगभग कल जितना ही है और हुसैनी वाला हेडवर्क्स से 2 लाख 62 हजार क्यूसेक पानी बह रहा है। मंत्री ने कहा कि इस समय सरकार की प्राथमिकता फंसे हुए लोगों को निकालना और तुरंत मदद पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति बिना राशन के न रहे।
उन्होंने कहा कि आठ राहत शिविर स्थापित किए गए हैं और प्रशासन द्वारा वहाँ पहुँचे लोगों को हर संभव मदद मुहैया करवाई गई है। जिला प्रशासन की सभी टीमें पूरी मुस्तैदी से काम कर रही हैं और लोगों तक ज्यादा से ज्यादा मदद पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घडी में पूरा पंजाब एकजुट है और सरकार के साथ-साथ सामाजिक संस्थाएं और आम लोग भी बड़े पैमाने पर मदद भेज रहे हैं। विधायक नरिंदर पाल सिंह सवना ने कहा कि विभिन्न गांवों में राहत पहुंचाने के साथ-साथ बीमार लोगों को भी शीघ्रता से निकाला गया है। इस अवसर पर उनके साथ चस्पिंदर सिंह चहल, जिला अध्यक्ष उपकार सिंह जाखड़ बब्बू चेतीवाल, एसडीएम वीरपाल कौर, तहसीलदार जसप्रीत सिंह भी मौजूद थे।