Home Latest News नितिन कोहली ब्रह्माकुमारी आश्रम पहुंचे बहनों से बंधवाई राखी

नितिन कोहली ब्रह्माकुमारी आश्रम पहुंचे बहनों से बंधवाई राखी

5
0

कहा- रक्षा बंधन खास तौर पर भावनाओं व संवेदनाओं का पर्व है

Jalandhar News: जालंधर के सैंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली आज ब्रह्माकुमारी आश्रम पहुंचे। वहां उन्होंने बहनों से अपनी कलाई पर राखी बंधवाई औऱ उनके कुशल भविष्य की कामना की।

उन्होंने कहा कि मुझे ब्रह्माकुमारी आश्रम में आकर जो सुकून और शांत्ति मिलती है। ब्रह्म कुमारी आश्रम की बहनों का आभार व्यक्त करते हुए नितिन कोहली कहा कि राखी का पर्व न सिर्फ भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की मजबूती का प्रतीक है ब्लकि हमारी सांस्कृतिक धरोहर की एक पहचान है। उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन खास तौर पर भावनाओं व संवेदनाओं का पर्व है, इसलिए सांस्कृतिक व धार्मिक तौर पर इसका महत्व बहुत ही ज्यादा है।

नितिन कोहील ने ब्रह्म कुमारी आश्रम के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि आश्रम की बहनों की तरफ से हर साल इस पवित्र त्यौहार को इसी तरीके से मनाया जाता है। जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि आश्रम की तरफ से इस पवित्र त्यौहार के महत्व को बनाए रखने के लिए इस तरह के प्रयास समाज में अनुकरणीय हैं। उन्होंने कहा कि ब्रह्म कुमारी आश्रम की तरफ से समाज के लोगों को सांस्कृतिक विरासत के साथ जोड़ने व समाज में एकता स्थापित करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं, जोकि सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि आश्रम की तरफ से हमेशा ही लोगों को आध्यात्मिक उन्नति की राह दिखाई गई है, जिस पर चलकर लाखों की तादाद में लोगों ने अपना जीवन सफल बनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here