Home Latest News पंजाब पुलिस ने हथियार तस्करी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने हथियार तस्करी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

52
0

पंजाब पुलिस ने राज्य में सुरक्षा को मजबूत करते हुए सीमा पार हथियार तस्करी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की है।

पंजाब पुलिस ने राज्य में सुरक्षा को मजबूत करते हुए सीमा पार हथियार तस्करी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की है। आपको बता दें कि श्री मुक्तसर साहिब पुलिस ने एक विशेष अभियान में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मलोट के रहने वाले रवि सिंह और फिरोजपुर के उसके एक साथी के रूप में हुई है।
हथियार तस्करी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो 9mm पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह गिरोह सीमा पार से आए हथियारों की तस्करी कर रहा था। इस नेटवर्क के पीछे एक पाकिस्तानी हैंडलर का हाथ बताया जा रहा है, जो लंबे समय से पंजाब में हथियार और नशीले पदार्थ पहुंचाने की कोशिश कर रहा था।
अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़ाव
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में यह साफ हुआ है कि गिरफ्तार आरोपी अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करों से जुड़े हुए थे। इनके संबंध सीमा पार बैठे तस्करों और ड्रग नेटवर्क से भी बताए जा रहे हैं। इससे यह साफ होता है कि यह केवल हथियार तस्करी का मामला नहीं बल्कि नशे और अवैध गतिविधियों से जुड़ा एक बड़ा नेटवर्क है।
जांच जारी
पुलिस ने बताया कि तकनीकी और वित्तीय जांच जारी है। वहीं बैंक खातों और मोबाइल रिकॉर्ड्स की मदद से पूरे मॉड्यूल की गतिविधियों का पता लगाया जा रहा है। अधिकारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
पंजाब पुलिस का बयान
पंजाब पुलिस ने कहा है कि वह राज्य को सुरक्षित बनाने और सीमा पार से आने वाले तस्करी नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसी भी सूरत में तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा और हर स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here