पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीम को पाकिस्तान समर्थित आतंकी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है।
पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीम को पाकिस्तान समर्थित आतंकी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। बता दें कि जालंधर में एक बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है, जिसे BKI के सरगना हरविंदर सिंह रिंदा के निर्देश पर ब्रिटेन स्थित हैंडलर निशान जौरियन और आदेश जमाराय संचालित कर रहे थे।
ISI समर्थित आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश
पुलिस ने इस मॉड्यूल से जुड़े दो आरोपियों गुरजिंदर सिंह और दीवान सिंह को जालंधर से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 2.5 किलोग्राम IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस)/RDX और एक रिमोट कंट्रोल बरामद किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, बरामद विस्फोटक का इस्तेमाल किसी बड़े लक्षित आतंकी हमले में किया जाना था।
2.5 किलो RDX और रिमोट कंट्रोल बरामद
थाना SSOC, अमृतसर में यूएपीए (Unlawful Activities Prevention Act) और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। फिलहाल पुलिस इस आतंकी मॉड्यूल से जुड़े अन्य संभावित सदस्यों की तलाश कर रही है। काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने बताया कि प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट हुआ है कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर काम कर रहे थे। उनका मकसद पंजाब में शांति और साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ना था।
पंजाब पुलिस ने कहा कि वह ISI प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय आतंकी और संगठित अपराध नेटवर्क को खत्म करने के अपने मिशन पर लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले कुछ महीनों में भी पुलिस ने ऐसे कई आतंकी मॉड्यूलों का भंडाफोड़ किया है जो सीमा पार से संचालित किए जा रहे थे।