Home Latest News पंजाब में बुधवार को भी छुट्टी का ऐलान! Notification जारी

पंजाब में बुधवार को भी छुट्टी का ऐलान! Notification जारी

2
0

पंजाब में बुधवार को छुट्टी घोषित की गई है।

 पंजाब में बुधवार, 27 अगस्त को आरक्षित अवकाश घोषित किया गया है। दरअसल, 27 अगस्त को संवत्सरी दिवस है, जिसके चलते पंजाब सरकार ने आरक्षित अवकाश घोषित किया है। सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में 27 अगस्त के अवकाश को 2025 के लिए घोषित आरक्षित अवकाशों में शामिल किया गया है।
PunjabKesari
यहां आपको बता दें कि पंजाब सरकार की ओर से वर्ष 2025-26 के अवकाश कैलेंडर में 28 आरक्षित छुट्टियां दी गई हैं। पंजाब सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, सरकारी कर्मचारी इन 28 आरक्षित छुट्टियों में से कोई भी 2 आरक्षित छुट्टियां ले सकते हैं। इन छुट्टियों की सूची में 27 अगस्त की छुट्टी भी शामिल है। हालांकि, यहां स्पष्ट कर दें कि इस दिन राज्य में गजटेड छुट्टी नहीं, बल्कि आरक्षित अवकाश है। इस कारण स्कूल, कॉलेज और व्यावसायिक इकाइयां सामान्य रूप से खुलेंगी। इन संस्थानों में कोई अवकाश नहीं रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here