Home Latest News पंजाब में सरकारी बस सेवा ठप, सरकार ने कर्मचारियों को बैठक के...

पंजाब में सरकारी बस सेवा ठप, सरकार ने कर्मचारियों को बैठक के लिए भेजा न्योता

3
0

पंजाब में सरकारी बस सेवाओं में आज सुबह से ही भारी बाधा आ गई है।

पंजाब में सरकारी बस सेवाओं में आज सुबह से ही भारी बाधा आ गई है, क्योंकि पंजाब रोडवेज़, पनबस और पीआरटीसी के संविदा कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है। यह हड़ताल परिवहन विभाग की ओर से कर्मचारियों की मांगों पर कोई समाधान न निकलने के बाद शुरू हुई है।
बुधवार को कर्मचारियों और परिवहन सचिव के बीच हुई बैठक में कर्मचारियों की कई मांगें ठुकरा दी गईं, जिससे कर्मचारी काफी नाराज हैं। इस बैठक में मुख्य मुद्दा किलोमीटर स्कीम पर बसों का टेंडर रद्द कराने और संविदा कर्मचारियों को स्थायी करने की मांग थी, लेकिन सरकार ने किसी भी मांग को स्वीकार नहीं किया।
बस सेवा पूरी तरह रहेगी ठप
इस हड़ताल के कारण पंजाब के लंबी दूरी और स्थानीय बस रूटों पर बस सेवा पूरी तरह ठप रहेगी। पहले से चल रही लंबी दूरी की बसें भी अब रूटों पर नहीं दौड़ेंगी। यूनियन के प्रधान रंजीत बावा ने सरकार के रवैये की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती, तो वे आज से चक्का जाम जैसी कड़े कदम उठाएंगे।
सिविल सचिवालय में कर्मचारियों की बैठक
इस बीच, पंजाब सरकार ने भी कर्मचारियों को बैठक के लिए सुबह 11 बजे सिविल सचिवालय में बुलाया है। इस कदम से लग रहा है कि सरकार कर्मचारियों के विरोध के दबाव में आकर वार्ता के लिए तैयार हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here