पंजाबवासियों के लिए खास खबर सामने आयी है। इस बार अगस्त में एक लंबा वीकेंड आ रहा है, जो खासकर कामकाजी लोगों, छात्रों और परिवारों के लिए राहत और मौज-मस्ती लेकर आया है। पंजाब में 15 अगस्त से लेकर 17 अगस्त तक लगातार तीन दिन तक सरकारी छुट्टियाँ घोषित की गई हैं। इन तीन दिनों में स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ बैंक भी बंद रहेंगे।
क्या है छुट्टियों का शेड्यूल?
15 अगस्त (शुक्रवार) – स्वतंत्रता दिवस: पूरे देश में मनाया जाने वाला राष्ट्रीय पर्व, इस दिन सरकारी अवकाश रहेगा।
16 अगस्त (शनिवार) – जन्माष्टमी: भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर कई संस्थानों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
17 अगस्त (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश: रविवार को अधिकांश संस्थान पहले से ही बंद रहते हैं।
इस तरह, शुक्रवार से रविवार तक लगातार तीन दिन की छुट्टियों का सिलसिला रहेगा।
बाजार और पर्यटन स्थलों में बढ़ सकती है भीड़
तीन दिन की छुट्टियों के कारण बाजारों, मॉल्स और पर्यटन स्थलों पर भीड़ बढ़ सकती है। ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने और पर्यटकों की सुविधाओं के लिए प्रशासन द्वारा विशेष प्रबंध किए जा सकते हैं।
निजी संस्थानों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं
हालांकि सरकारी छुट्टियों का ऐलान हो चुका है, लेकिन निजी कंपनियों और संस्थानों में छुट्टियों को लेकर निर्णय उनके आंतरिक नियमों पर निर्भर करेगा। कुछ निजी संस्थान जन्माष्टमी पर अवकाश नहीं देते हैं, ऐसे में कर्मचारियों को अपने संस्थान से स्पष्ट जानकारी लेनी चाहिए।
अंत में कहा जा सकता है कि यह लंबा वीकेंड पंजाबवासियों के लिए राहत की सांस लेने का मौका है। कामकाज की दौड़-भाग से समय निकालकर परिवार के साथ समय बिताने और ऊर्जा को फिर से संचित करने के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है।