दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा सहित देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम के मिजाज में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है।
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा सहित देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम के मिजाज में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। जहां दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य इलाकों में बारिश और तेज हवा के साथ मौसम बिगड़ने की संभावना है, वहीं कुछ राज्यों में हल्की राहत की उम्मीद भी जताई जा रही है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने आम जनजीवन को तहस नहस कर दिया है, तो वहीं इसका असर पंजाब में देखने को मिल रहा है। पंजाब में रावी, ब्यास और सतलुज नदी में पानी का स्तर बढ़ने के कारण कई जिलें भीषण बाढ़ की चपेट में है।
दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना
राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में मौसम में बदलाव देखा गया है। दिल्ली में हुई भारी बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है, लेकिन अब भी उमस बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज भी बारिश की संभावना है, खासकर छतरपुर, द्वारका, वसंत विहार, वसंत कुंज, पालम, आईजीआई हवाई अड्डा और हौज खास जैसे इलाकों में बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है। दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर भी खतरे के निशान के आसपास है।
पहाड़ों पर मौसम की मार
उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम का मिजाज और बिगड़ने की संभावना है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, नैनीताल और पौड़ी गढ़वाल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि हिमाचल प्रदेश के मंडी, ऊना,कांगड़ा और सिरमौर जिलों में भी तेज बारिश की संभावना है। तो वहीं जम्मू-कश्मीर के समरोली के तोल्डी नाला क्षेत्र में बंट गांव में तवी नदी पर बना पुल कल भारी बारिश के बाद नदी में आए उफान के कारण पूरी तरह बह गया, जिससे 20 से अधिक गांवों और 10 पंचायतों के 50,000 से अधिक निवासियों का जीवन प्रभावित हुआ है।
यूपी में बारिश पर ब्रेक, लेकिन उमस बरकरार
उत्तर प्रदेश में को बारिश पर ब्रेक लगने की संभावना है, हालांकि आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। मौसम में हल्की उमस बढ़ने की संभावना है, जिससे लोगों को थोड़ी असुविधा हो सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 1-2 सितंबर के बीच मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है।
बिहार में हल्की बारिश की उम्मीद
बिहार के कई इलाकों में बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। पटना और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहने के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, यह स्थिति 1 सितंबर तक बनी रह सकती है। वहीं, 30 अगस्त से 1 सितंबर के बीच कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव और यातायात प्रभावित हो सकता है।