Home Latest News प्रेमानंद जी महाराज को किडनी दान करना चाहते हैं शिल्पा शेट्टी के...

प्रेमानंद जी महाराज को किडनी दान करना चाहते हैं शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा

3
0

वृंदावन स्थित प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम में हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति, बिजनेसमैन राज कुंद्रा पहुंचे।

 वृंदावन स्थित प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम में हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति, बिजनेसमैन राज कुंद्रा पहुंचे। इस दौरान राज कुंद्रा ने महाराज जी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर करते हुए उन्हें अपनी एक किडनी दान करने की पेशकश की। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में राज कुंद्रा महाराज जी से कहते हैं कि “मैं पिछले दो सालों से आपको फॉलो कर रहा हूं। आपके वीडियो मेरे किसी भी डर या संदेह का समाधान कर देते हैं। आप सभी के लिए प्रेरणा हैं। मुझे आपकी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में पता है और अगर मैं मदद कर सकता हूं, तो मैं अपनी एक किडनी आपको दान करना चाहता हूं।”
संत ने किया इनकार
आपको बता दें कि संत प्रेमानंद महाराज ने विनम्रतापूर्वक राज कुंद्रा के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। उन्हें आशीर्वाद देते हुए उन्होंने कहा कि आप स्वस्थ रहें, यही मेरे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है। बता दें कि इससे पहले भी कई लोग संत प्रेमानंद महाराज को अपनी किडनी दान करने की इच्छा जता चुके हैं। हालाँकि, संत प्रेमानंद इन प्रस्तावों को अस्वीकार कर रहे हैं। प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ईश्वर ने जो साँसें दी हैं, वे ही काफी हैं।
प्रेमानंद जी महाराज का जीवन दर्शन
इस मुलाकात के दौरान महाराज जी ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को जीवन को सार्थक बनाने के लिए सदमार्ग पर चलने और ज्ञानपूर्ण जीवन जीने की सलाह दी। प्रेमानंद जी महाराज वृंदावन के प्रसिद्ध संत हैं, जिनकी वाणी और प्रवचन सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते हैं। उनके दरबार में कई बार फिल्मी हस्तियां भी पहुंच चुकी हैं, जिनमें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का नाम भी शामिल है।
कौन हैं प्रेमानंद जी महाराज?
महाराज जी का असली नाम अनिरुद्ध कुमार पांडे है। कानपुर के पास अखरी गांव में जन्मे, वे बचपन से ही धार्मिक माहौल में पले-बढ़े। 5 साल की उम्र में ही हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे और जीवन के परम सत्य की खोज में निकल पड़े। 10 साल की उम्र में संन्यास लेकर पहले बनारस के घाटों पर और फिर वृंदावन में साधना की। आज वे वैदिक ज्ञान, आध्यात्मिक चिंतन और सरल जीवन दर्शन के लिए प्रसिद्ध हैं।
राज कुंद्रा का फिल्मी सफर
राज कुंद्रा एक सफल व्यवसायी होने के साथ फिल्म जगत में भी कदम रख चुके हैं। 2023 में उन्होंने “UT 69” नाम की फिल्म बनाई, जिसमें उन्होंने खुद अभिनय किया। यह फिल्म उनकी जेल की जिंदगी पर आधारित थी और इसकी कहानी विक्रम भट्ट ने लिखी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here