Home Latest News फिरोजपुर में डीजीपी पंजाब की कानून-व्यवस्था समीक्षा बैठक, सुरक्षा और नशा-रोधी रणनीति...

फिरोजपुर में डीजीपी पंजाब की कानून-व्यवस्था समीक्षा बैठक, सुरक्षा और नशा-रोधी रणनीति पर दिया जोर

4
0

पंजाब के डीजीपी ने आज फिरोजपुर में फिरोजपुर और फरीदकोट रेंज के अधिकारियों के साथ चौथी रेंज-स्तरीय कानून-व्यवस्था समीक्षा बैठक की।

पंजाब के डीजीपी ने आज फिरोजपुर में फिरोजपुर और फरीदकोट रेंज के अधिकारियों के साथ चौथी रेंज-स्तरीय कानून-व्यवस्था समीक्षा बैठक की। इस बैठक में फाजिल्का, फिरोजपुर, तरनतारन, फरीदकोट, मोगा और मुक्तसर जिलों के पुलिस अधिकारी और सभी एसएचओ शामिल हुए।

नशा-रोधी अभियान पर सख्ती
बैठक में सीमा पार से आने वाले नशीले पदार्थों के खतरे को खत्म करने के लिए एनडीपीएस अधिनियम को पारदर्शी तरीके से लागू करने के पंजाब पुलिस के संकल्प को दोहराया गया। डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नशा-रोधी अभियानों में किसी भी तरह की ढिलाई न बरती जाए।

स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा तैयारियां
स्वतंत्रता दिवस समारोह को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए आतंकवाद-रोधी तैयारियों, अंतर-जिला समन्वय, मजबूत चौकियों और निरंतर निगरानी की रणनीति पर चर्चा हुई।

फीडबैक और सुझावों का आदान-प्रदान
बैठक में सभी एसएचओ के साथ एक फीडबैक सत्र आयोजित किया गया, जिसमें आपसी बातचीत के माध्यम से कई अहम और उपयोगी सुझाव सामने आए। इन सुझावों का उद्देश्य जन सुरक्षा और सामुदायिक कल्याण के प्रति साझा प्रतिबद्धता को और मजबूत करना है। इस अवसर पर डीआईजी फरीदकोट रेंज, सभी जिलों के एसएसपी, राजपत्रित अधिकारी और संबंधित जिलों के एसएचओ मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here