Home Latest News बब्बर खालसा के आतंकी पिंडी को UAE से लाया गया भारत, कई...

बब्बर खालसा के आतंकी पिंडी को UAE से लाया गया भारत, कई जघन्य अपराधों में रहा है शामिल

62
0

 पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के घनिष्ठ समन्वय और सहयोग से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकवादी परमिंदर सिंह उर्फ ​​पिंडी को अबू धाबी (UAE) से भारत प्रत्यर्पित किया।

एक ऐतिहासिक अभियान में पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के घनिष्ठ समन्वय और सहयोग से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकवादी परमिंदर सिंह उर्फ ​​पिंडी को अबू धाबी (UAE) से भारत प्रत्यर्पित किया। पिंडी, विदेश स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ ​​रिंदा और हैप्पी पशिया का करीबी सहयोगी है और बटाला-गुरदासपुर क्षेत्र में पेट्रोल बम हमलों, हिंसक हमलों और जबरन वसूली सहित कई जघन्य अपराधों में शामिल है।
रेड कॉर्नर नोटिस के तहत भेजा वापिस
बटाला पुलिस द्वारा अनुरोधित रेड कॉर्नर नोटिस (RCN) पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में एक समर्पित चार सदस्यीय टीम 24.09.2024 को संयुक्त अरब अमीरात गई, विदेश मंत्रालय और संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों के साथ समन्वय किया, सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कीं और आरोपी को सफलतापूर्वक न्याय के कटघरे में वापस लाया।
यह सफल प्रत्यर्पण पंजाब पुलिस की आतंकवाद और संगठित अपराध के प्रति शून्य-सहिष्णुता की नीति के साथ-साथ इसकी उन्नत जांच क्षमताओं और वैश्विक पहुंच को भी दर्शाता है।
UAE और विदेश मंत्रालय का किया धन्यवाद
DGP पंजाब ने आधिकारिक X अकाउंट पर किए ट्वीट में लिखा, न्याय को बनाए रखने और राष्ट्रीय सुरक्षा को मज़बूत करने के इस संयुक्त प्रयास में उनके अमूल्य सहयोग के लिए केंद्रीय एजेंसियों, विदेश मंत्रालय (MEA) और संयुक्त अरब अमीरात सरकार के आभारी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here