अजनाला व रमदास के बाढ़ प्रभावित गांवों के पीड़ितों के लिए शुक्रवार को विधायक अनमोल गगन मान अजनाला पहुंची।
अजनाला व रमदास के बाढ़ प्रभावित गांवों के पीड़ितों के लिए शुक्रवार को विधायक अनमोल गगन मान अजनाला पहुंची। वहां विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल से उन्होंने मुलाकात की और बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया। जिसके बाद वह रावी दरिया की बाढ़ से प्रभावित इलाके गांव कल्लोमाहल, सुल्तानमाहल और दहूरियां में बाढ़ पीड़ितों का हाल-चाल जानने के लिए ट्रैक्टर पर बैठकर पहुंचे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पंजाब सरकार पीड़ितों के पुनर्वास और फसलें, घर, पशु व मानव जीवन की हानि का उचित मुआवजा देने के लिए वचनबद्ध है। अनमोल गगन मान अपने समर्थकों के साथ 5 गाड़ियों में फोल्डिंग खाट, तिरपाल, मच्छरदानियां, दरियां, पशुओं का चारा, टॉर्च, ऑडोमॉस, मोमिबत्तयां, साथ ही चीनी, चाय आदि घरेलू जरूरत का सामान लेकर पहुंचीं। जिन्हें धालीवाल और अनमोल गगन मान ने प्रभावित गांवों में वितरित किया।










































