यौन शोषण के आरोपी बाबा चैतन्यानंद के बारे में एक बड़ी खबर सामने आई है।
यौन शोषण के आरोपी बाबा चैतन्यानंद के बारे में एक बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली पुलिस की शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी बाबा लगातार झूठ बोल रहा है, पुलिस के सवालों से बचने की कोशिश कर रहा है और अपने अपराधों पर कोई पछतावा नहीं जता रहा।
आश्रम नहीं, ‘शोषण का अड्डा’
16 छात्राओं के यौन शोषण के आरोपों से घिरे चैतन्यानंद को रविवार को आगरा के एक लग्ज़री होटल ‘फर्स्ट ताजगंज’ से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के समय उसके पास से तीन मोबाइल फोन और एक iPad बरामद हुआ, जिनमें कई चौंकाने वाले डिजिटल सबूत मिले हैं।
दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार, बाबा के फोन से कई एयरहोस्टेस के साथ तस्वीरें, किशोर उम्र की लड़कियों के चैट्स और युवतियों के व्हाट्सएप डीपी के स्क्रीनशॉट्स बरामद हुए हैं। इन चैट्स में बाबा उन्हें धार्मिक प्रवचन और ध्यान सत्र के नाम पर झांसा देता दिख रहा है, और उन्हें विलासिता भरे जीवन के प्रलोभन भी देता है।
सहयोग नहीं कर रहा चैतन्यानंद सरस्वती
पुलिस के अनुसार, चैतन्यानंद पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है। वह पूछे गए सवालों के गोलमोल जवाब देता है, और जब तक उसके सामने पुख्ता सबूत नहीं रखे जाते, तब तक वह कहानी गढ़ता रहता है। सख्ती से पूछने और महिला सहयोगियों से आमना-सामना कराने पर ही वह कुछ हद तक कबूल करता है। दो महिला सहयोगियों को हिरासत में लेकर उनसे भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस को संदेह है कि ये दोनों महिलाएं बाबा के ‘रैकेट’ का हिस्सा थीं, और युवतियों को ‘आश्रम सेवा’ के नाम पर फंसाने में सक्रिय भूमिका निभाती थीं।
हिरासत में ‘विशेष डिमांड’, व्यवहार विचित्र
हिरासत में रहते हुए भी बाबा ने ‘साधु-संन्यासी’ होने का नाटक जारी रखा है। पहले ही दिन उसने फलों और अन्य खाद्य सामग्री की मांग की। पुलिस ने उसे फल और पानी मुहैया कराया, लेकिन उसके असहयोगी रवैये को देखते हुए अब उससे और अधिक सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तारी से पहले होटल में छिपा था बाबा
चैतन्यानंद को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस की टीम ने विशेष सूचना के आधार पर आगरा के पांच सितारा होटल में दबिश दी थी। वह वहां फर्जी पहचान पत्र के सहारे ठहरा हुआ था। उसके कमरे से पुलिस को डिजिटल डिवाइसेज़ के साथ-साथ कुछ संदिग्ध दस्तावेज और विदेशी मुद्रा भी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है।
कोर्ट ने भेजा पांच दिन की पुलिस हिरासत में
पटियाला हाउस कोर्ट ने चैतन्यानंद को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। इस दौरान उसे वसंत कुंज नॉर्थ थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस जल्द ही उसके अन्य ठिकानों, सहयोगियों और ‘आश्रमों’ पर भी छापेमारी कर सकती है।