Home Latest News बिक्रम मजीठिया की जमानत याचिका पर सुनवाई एक बार फिर टली

बिक्रम मजीठिया की जमानत याचिका पर सुनवाई एक बार फिर टली

7
0

बिक्रम सिंह मजीठिया की ज़मानत अर्ज़ी पर सुनवाई फिर टल गई है।

 बिक्रम सिंह मजीठिया की ज़मानत अर्ज़ी पर सुनवाई फिर टल गई है। अब इस मामले पर सोमवार को सुनवाई होगी। मोहाली कोर्ट द्वारा बिक्रम मजीठिया मामले में अगली सुनवाई सोमवार, 11 अगस्त को दोपहर 2 बजे निर्धारित की गई है।
बता दें कि मजीठिया की ज़मानत अर्ज़ी पर सुनवाई दोपहर 1:30 बजे होनी थी, लेकिन सरकारी वकील लगभग एक घंटा देरी से कोर्ट पहुँचे। कोर्ट ने उनके देरी से आने पर आपत्ति जताई। जिसके बाद कार्यवाही शुरू हुई और दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने सोमवार, 11 अगस्त को फिर से सुनवाई तय की है।
बता दें कि बैरक बदलने की मजीठिया की याचिका पर 12 अगस्त को सुनवाई होगी। बिक्रम सिंह मजीठिया फिलहाल नाभा जेल में बंद हैं। आय से अधिक संपत्ति मामले में बिक्रम मजीठिया को विजिलेंस ब्यूरो ने 25 जून को अमृतसर से गिरफ्तार किया था। फिलहाल मोहाली कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here