Home Latest News बॉलीवुड एक्ट्रेस Disha Patani के घर हुई फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली...

बॉलीवुड एक्ट्रेस Disha Patani के घर हुई फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी

313
0

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता और रिटायर्ड डिप्टी एसपी जगदीश पाटनी के घर के बाहर शुक्रवार तड़के गोलीबारी की गई।

उत्तर प्रदेश के बरेली में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता और रिटायर्ड डिप्टी एसपी जगदीश पाटनी के घर के बाहर शुक्रवार तड़के गोलीबारी की गई। सुबह करीब साढ़े तीन बजे बाइक पर आए दो बदमाशों ने उनके सिविल लाइंस स्थित आवास के गेट और दीवार पर 4 से 5 राउंड फायरिंग की। अचानक हुई इस वारदात से परिवार के लोग दहशत में आ गए।
सुरक्षा बढ़ाई गई, पुलिस बल तैनात
फायरिंग की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए जगदीश पाटनी के घर पर सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा जांच और कार्रवाई के लिए एसपी सिटी व एसपी क्राइम के नेतृत्व में एसओजी और सर्विलांस समेत 5 टीमें गठित की गई हैं। साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने का काम भी शुरू हो गया है।
खुशबू पाटनी की पोस्ट से जुड़ा मामला
बताया जा रहा है कि यह विवाद दिशा पाटनी की बहन और रिटायर्ड मेजर खुशबू पाटनी की सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ा है। उन्होंने 29 जुलाई को संत प्रेमानंद और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की महिलाओं पर की गई टिप्पणी पर आपत्ति जताई थी। हालांकि बाद में वह पोस्ट डिलीट कर दी गई और मामला शांत हो गया था।
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ गैंग ने ली जिम्मेदारी
इस हमले की जिम्मेदारी कुख्यात गोल्डी बराड़ गैंग के सदस्य रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर ली। उसने फेसबुक पर पोस्ट डालते हुए लिखा कि यह हमला खुशबू पाटनी की उस टिप्पणी का बदला है। साथ ही उसने धमकी भी दी कि अगर भविष्य में किसी ने धर्म या संतों के खिलाफ बयान दिया, तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। हालांकि यह पोस्ट थोड़ी देर बाद डिलीट कर दी गई, लेकिन इसका स्क्रीनशॉट मीडिया में वायरल हो गया।
घटना को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट
एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि इस घटना को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। फोर्स तैनात किया जा चुका है और बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here