Home Latest News भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक 17 अगस्त को, उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार...

भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक 17 अगस्त को, उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर होगी चर्चा

3
0

भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) 17 अगस्त को नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में अपनी संसदीय बोर्ड की बैठक आयोजित करने वाली है।

भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) 17 अगस्त को नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में अपनी संसदीय बोर्ड की बैठक आयोजित करने वाली है। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में उपराष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार पर चर्चा हो सकती है।
भाजपा के एक वरिष्ठ सूत्र ने जानकारी दी कि “इस बैठक में संसदीय बोर्ड के सभी सदस्य शामिल होंगे, और इसमें एनडीए के उम्मीदवार पर चर्चा की जा सकती है।” बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य वरिष्ठ पार्टी नेता उपस्थित हो सकते हैं।
कौन चुनेगा एनडीए का उम्मीदवार 
6 अगस्त को एनडीए के नेताओं ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार को अंतिम रूप देने का अधिकार दिया गया था।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा
इससे पहले, 74 वर्षीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। अपने त्यागपत्र में उन्होंने कहा, “स्वास्थ्य सेवा को प्राथमिकता देने और चिकित्सीय सलाह का पालन करने के लिए, मैं संविधान के अनुच्छेद 67(ए) के तहत तत्काल प्रभाव से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देता हूं।”
उपराष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना जारी
चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव के कार्यक्रम की अधिसूचना भी जारी कर दी है। यदि चुनाव लड़ा जाता है, तो यह 9 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संसद भवन के प्रथम तल पर आयोजित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here