भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में लगातार दूसरी जीत हासिल की।
भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में लगातार दूसरी जीत हासिल की। रविवार को दुबई में खेले गए मैच में उसने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। शुरुआत में गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 127/9 पर रोक दिया। बाद में, उसने 15.5 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया। भारत का अगला मुकाबला 19 सितंबर को ओमान से होगा।
रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के बावजूद, युवा भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। रविवार को एशिया कप 2025 के तहत हुए मैच में उन्होंने अपने चचेरे भाई को सात विकेट से हरा दिया। पहले गेंदबाजी में कमाल दिखाने वाली टीम इंडिया ने फिर बल्लेबाजी में भी यही कमाल दिखाया। उन्होंने पाकिस्तान द्वारा रखे गए 128 रनों के लक्ष्य को 25 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
अभिषेक शर्मा की शानदार पारी
128 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने शानदार शुरुआत दिलाई। जब तक वह क्रीज पर रहे, जवाबी हमले करते रहे और 13 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हो गए। इसमें 2 छक्के और 4 चौके शामिल थे। उप-कप्तान शुभमन गिल (7 गेंदों में 10 रन) भी जल्दी आउट हो गए।
सूर्या की कप्तानी पारी..
गिल के आउट होने के बाद क्रीज पर आए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने रन चेज के अनुरूप स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया। यह खिलाड़ी, जो पहले पाकिस्तान के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाया था, इस बार डटकर खेला। वह अंत तक क्रीज पर डटा रहा और कप्तानी पारी से मैच जिताया। तिलक वर्मा (31 गेंदों पर 31 रन) और शिवम दुबे (7 गेंदों पर नाबाद 10 रन) का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। इससे भारत ने 15.5 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सईम अयूब तीन विकेट लेने वाले एकमात्र पाकिस्तानी गेंदबाज रहे।
गेंदबाजों का कमाल
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने 127/9 पर सिमट गई। फरहारी (40) और शाहीन अफरीदी (33) ने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय गेंदबाजों में कुलदीप यादव ने 3, बुमराह ने 2, अक्षर पटेल ने 2, हार्दिक पांड्या ने 1 और वरुण चक्रवर्ती ने 1 विकेट लिया। पहले मैच में यूएई को हराने और हाल ही में पाकिस्तान को हराने वाली भारत ने एशिया कप के सुपर-4 में प्रवेश कर लिया।
भारतीय गेंदबाजों के आक्रमण से पाकिस्तान के बल्लेबाज़ हिल गए। हार्दिक पांड्या ने पहले ओवर की पहली गेंद पर सैम अयूब का विकेट लेकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। बुमराह ने अगले ओवर में मोहम्मद हैरिस को आउट किया। इसके बाद स्पिनर कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने मिलकर पाँच विकेट लिए, लेकिन पाकिस्तान उबर नहीं पाया। एक समय उसने 64 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन अंत में शाहीन अफरीदी (16 गेंदों में नाबाद 33) ने तेज़ी से खेलते हुए 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए।