Home Latest News भारत ने पाकिस्तान को 5 विकटों से हराकर Asia Cup 2025 का...

भारत ने पाकिस्तान को 5 विकटों से हराकर Asia Cup 2025 का ख़िताब किया अपने नाम

5
0

भारत और पाकिस्तान के बीच आज एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है।

भारत और पाकिस्तान के बीच आज एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में दो बार चिर प्रतिद्वंद्वी टीम को हराया है और अब उसकी नजरें पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने पर है। भारत टी-20 प्रारूप में एशिया कप का खिताब हासिल करने से एक कदम दूर है। आपको बतादें कि 41 साल के एशिया कप के इतिहास में ये दोनों टीमें पहली बार फाइनल में आमने-सामने होंगी। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प रहने की उम्मीद है। भारतीय टीम में इस मुकाबले के लिए दो बदलाव हो सकते हैं। अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा की जगह शिवम दुबे और जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है। वहीं, पाकिस्तान टीम बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतर सकती है।
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि हार्दिक पांड्या चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। टीम इंडिया ने इस मुकाबले के लिए तीन बदलाव किए हैं। हार्दिक पांड्या की जगह रिंकू सिंह को शामिल किया गया है, अर्शदीप सिंह की जगह जसप्रीत बुमराह लौटे हैं और हर्षित राणा की जगह शिवम दुबे को मौका मिला है। वहीं, पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।
भारत बना एशिया चैंपियन
भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम ने 2023 में वनडे प्रारूप के बाद 2025 में टी20 प्रारूप का एशिया कप जीत लिया है। भारत के लिए तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया और अंत तक टिके रहकर टीम को अभूतपूर्व जीत दिलाई। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत ने कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान की पारी 19.1 ओवर में 146 रन पर ढेर कर दी। लक्ष्य का पीछा करते हुए तिलक ने 53 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 69 रन बनाए जिसके दम पर भारत ने 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 150 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
भारत को मिला 147 रनों का लक्ष्य
पाकिस्तान ने एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत के सामने 147 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम ने स्पिनर कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान की पारी 19.1 ओवर में 146 रन पर समेट दी। पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए, जबकि भारत के लिए कुलदीप यादव ने चार विकेट झटके। वहीं, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल को दो-दो विकेट मिले।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 :-
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, फखर जमां, सैम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।
PAK 146 (19.1)
IND 150/5 (19.4)  India won by 5 wkts
PLAYER OF THE MATCH = Tilak Varma
PLAYER OF THE SERIES = Abhishek Sharma

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here