पंजाब सरकार ने लोगों के स्वास्थ्य को सुरक्षित बनाने की दिशा में कदम उठाते हुए
पंजाब सरकार ने लोगों के स्वास्थ्य को सुरक्षित बनाने की दिशा में कदम उठाते हुए ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना’ की शुरु आत की है। इस योजना के तहत राज्य का हर परिवार अब 10 लाख रुपये तक के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठाएगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार का उद्देश्य जनता को न केवल बुनियादी सुविधाएं देना है, बल्कि उनकी सेहत की जिम्मेदारी भी पूरी तरह से उठाना है। इस घोषणा ने पंजाब को देशभर में एक अलग पहचान दिलाई थी और यह योजना पूरे भारत के लिए एक नई मिसाल बनेगी यह सब जानकारी अमृतसर हल्का वेस्ट के विधायक डॉक्टर जसबीर सिंह संधू ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए सांझी की।
विधायक संधू ने कहा कि आज 23 सितंबर से पहले 2 जिलों तरनतारण और बरनाला से योजना शुरु की गयी। इन दोनों जिलों में 128 विशेष कैंप लगाए गए हैं, जहां लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। सरकार ने बताया कि कैंपों के दौरान अगर कोई कमी या दिक्कत आती है, तो उसे तुरंत दूर किया जाएगा। पंजीकरण पूरा होते ही लोगों को 10 लाख रु पये के बीमा कवर का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें परिवार के सदस्यों की संख्या की कोई सीमा नहीं रखी गई है, चाहे परिवार में दो सदस्य हों या दस, सभी को 10 लाख रु पये तक के इलाज की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं, इस योजना का लाभ सिर्फ आम जनता तक सीमति नहीं रहेगा, बल्कि सरकारी कर्मचारियों, आंगनवाड़ी वर्करों और समाज के अन्य वर्गों तक भी पहुंचेगा। इस पहल से साफ है कि पंजाब सरकार हर नागरिक के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।