पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
राज्य चुनाव आयोग ने नामांकन प्रक्रिया 1 दिसंबर से 4 दिसंबर तक तय की है। उम्मीदवार सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच अपने नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 5 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 14 दिसंबर को मतदान होना तय है। परिणाम 17 दिसंबर तक घोषित किए जाएंगे।
15 गांव आए नगर निगम मोहाली की सीमा में
लोकल गवर्नमेंट विभाग द्वारा जारी 28 नवंबर 2025 के नोटिफिकेशन के मुताबिक, मोहाली नगर निगम के आसपास के 15 गांवों को अब निगम की सीमा में शामिल कर लिया गया है। इस बदलाव की जानकारी ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग ने राज्य चुनाव आयोग को भेजी है।
क्यों टाले गए चुनाव?
निगम सीमा में शामिल होने के बाद ये 15 ग्राम पंचायतें अब न तो पंचायत समिति मोहाली और न ही जिला परिषद मोहाली के अधिकार क्षेत्र में रहेंगी। सीमा पुनर्निर्धारण की वजह से पंचायत समिति और जिला परिषद मोहाली की संरचना में बड़ा बदलाव हो गया है। ऐसे में ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग को इन दोनों क्षेत्रों की नई तरह से पुनर्गठन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। यही कारण है कि इन गांवों के प्रतिनिधि चुनने की प्रक्रिया को अभी आगे के लिए टाल दिया गया है।
अन्य ब्लॉकों में चुनाव समय पर
डिप्टी कमिश्नर मोहाली और संबंधित विभाग की सिफारिश पर चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है। हालांकि, डेराबस्सी, खरड़ और माजरी पंचायत समितियों में चुनाव पहले से जारी शेड्यूल के अनुसार ही कराए जाएंगे।