राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को जब नाथूराम गोडसे ने गोली मारी थी तो मरने से पहले उनके मुंह से आखिरी शब्द निकले थे ‘हे राम’।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को जब नाथूराम गोडसे ने गोली मारी थी तो मरने से पहले उनके मुंह से आखिरी शब्द निकले थे ‘हे राम’। दुनिया छोड़ने से पहले भी गांधी जी ने भगवान श्री राम का नाम जपा, संयोग से वीरवार को गांधी जी के जन्मदिन व लंका पर प्रभु श्री राम की जीत का जश्न एक ही दिन मनाया जाना था लेकिन वीरवार को लुधियाना में रावण दहन कर बदी पर नेकी की जीत का जश्न मनाते लोग ‘अंहिसा’ के ‘पुजारी’ का जन्मदिन मनाना भूल गए, जिनके आखिरी शब्द थे ‘हे राम’।