Home Latest News रावी नदी में आई दरार को भरने का काम शुरू; घोनेवाल, माछीवाल...

रावी नदी में आई दरार को भरने का काम शुरू; घोनेवाल, माछीवाल और कोट रजादा में बनाए जा रहे हैं धुस्सी बांध

172
0

रावी नदी में पानी का स्तर कम हो गया है और पहाड़ों से पानी कम आने से खेतों का पानी वापस नदी में आने लगा है।

रावी नदी में पानी का स्तर कम हो गया है और पहाड़ों से पानी कम आने से खेतों का पानी वापस नदी में आने लगा है। यह कहना है डीसी साक्षी साहनी का। डीसी शुक्रवार देर शाम घोनेवाल, माछीवाल और कोट रजादा में पहुंची। डीसी साक्षी साहनी ने बताया कि धुस्सी बाध बनाने का काम शुरू कर दिया है, जबकि बाकी 5 जगहों पर जहां से रावी में जहां दरार आई है। वहां पहुंचने के लिए सड़क बनाने का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि उन चार जगहों पर मशीनरी, ट्रक और ट्रैक्टरों के लिए पहुंच अभी संभव नहीं है, इसलिए वहां जाने के लिए सड़क बना रहे हैं। जैसे ही सड़क बन जाएगी, वहां भी काम शुरू कर दिया जाएगा। डिप्टी कमिश्नर ने कार्यरत टीमों का हौसला बढ़ाते कहा कि आप लोगों द्वारा की जा रही यह सेवा लाखों लोगों की घर वापसी का जरिया बने।
स्थानीय लोगों का मिल रहा है पूरा सहयोग : धालीवाल
पूर्व मंत्री व विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल ने धुस्सी बांध बनाने में लगी टीमों का धन्यवाद किया और कहा कि नदी पर बांध बनाने में कार सेवा के दिग्गजों और स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिला है, जिससे उम्मीद है कि हम कुछ ही दिनों में यह काम पूरा कर लेंगे। उन्होनें डीसी साक्षी साहनी के काम की भी सराहना की।
बाढ़ से 190 गांव हुए प्रभावित : रोहित गुप्ता
एडीसी रोहित गुप्ता ने बताया कि बाढ़ के चलते 190 गांव बाढ़ के पानी से प्रभावित हुए हैं, जिनमें रहने वाले एक लाख 35 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में बाढ़ के कारण 5 लोगों की मौत हो गई है और 2 लोग घायल हुए हैं, जिनका उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे पानी सूख रहा है, घरों के प्रभावित होने की भी सूचनाएं आ रही हैं और अब तक 134 घरों को नुकसान पहुंचने और 18 पशुओं के मरने की सूचना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here