रणजीत सागर बांध से पानी छोड़ा गया: रणजीत सागर बांध परियोजना का गेट नंबर चार एक मीटर तक खोला गया।
रणजीत सागर बांध से गुरुवार को 35,753 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिससे रावी नदी का जलस्तर बढ़ गया। इससे अस्थायी तटबंधों को मामूली नुकसान पहुँचा और तटबंधों को मज़बूत करने के लिए लगाए गए बैग कई जगहों पर हिलते हुए दिखाई दिए। जानकारी के अनुसार, रणजीत सागर बांध परियोजना का गेट नंबर चार सुबह 11:30 बजे 1 मीटर तक खोला गया ।
इसके बाद दोपहर 1 बजे गेट संख्या 3 और 5 को भी एक-एक मीटर खोल दिया गया। दोपहर 3 बजे बांध का जलस्तर 523.440 मीटर मापा गया। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्थित चमेरा जलविद्युत परियोजना से इस समय झील में 918 क्यूसेक पानी आ रहा है। चमेरा जलविद्युत परियोजना से बिजली उत्पादन फिलहाल रोक दिया गया है।
पूर्ण क्षमता पर बिजली उत्पादन
600 मेगावाट जलविद्युत क्षमता वाली रणजीत सागर बांध परियोजना वर्तमान में अपनी चार इकाइयों से पूरी क्षमता से 600 मेगावाट बिजली उत्पादन कर रही है। बांध अधिकारियों के अनुसार, परियोजना के तीन गेट गुरुवार को खोल दिए गए। तीनों फ्लड गेटों और सभी चार इकाइयों से 600 मेगावाट जलविद्युत उत्पादन के लिए झील से 35,753 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
5 से 7 अक्टूबर तक बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने पंजाब में 5 से 7 अक्टूबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगर भारी बारिश हुई तो बांधों का जलस्तर एक बार फिर बढ़ सकता है। इस दौरान बांधों से पानी छोड़ा जाएगा और नदियों का जलस्तर फिर बढ़ सकता है।
पठानकोट के डीसी आदित्य उप्पल ने लोगों से नदी किनारे न जाने की अपील की है। वहीं, लोगों का कहना है कि बाढ़ से पहले ही काफी नुकसान हो चुका है, अब नदी में जलस्तर बढ़ने से नुकसान का डर है ।