Home Latest News ‘वीर बाल दिवस’ पर PM मोदी का संदेश, बोले- यह श्री गुरु...

‘वीर बाल दिवस’ पर PM मोदी का संदेश, बोले- यह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्रों के महान बलिदान को याद करने का अवसर

38
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि ‘वीर बाल दिवस’ का दिन श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्रों के महान बलिदान को याद करने का अवसर है।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि ‘वीर बाल दिवस’ का दिन श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्रों के महान बलिदान को याद करने का अवसर है। यह दिन साहस, आस्था और धर्म के लिए किए गए सर्वोच्च त्याग का प्रतीक है, जो आज भी देश की नई पीढ़ी को प्रेरणा देता है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि 9 जनवरी 2022 को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर उन्होंने घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को हर वर्ष ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। यह दिन साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत को समर्पित है, जिन्होंने बहुत कम उम्र में धर्म और सत्य की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किए गए संदेश में कहा कि वीर बाल दिवस श्रद्धा और सम्मान का दिन है। यह दिन हमें वीर साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान को याद करने का अवसर देता है। उन्होंने माता गुजरी जी की अडिग आस्था और श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की अमर शिक्षाओं को भी नमन किया। वीर बाल दिवस साहस, दृढ़ निश्चय और धर्मनिष्ठा से जुड़ा हुआ दिन है। साहिबजादों का जीवन और उनके आदर्श आने वाली पीढ़ियों को सच्चाई और नैतिकता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते रहेंगे।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री एक विशेष कार्यक्रम में भाग लेंगे और लोगों को संबोधित भी करेंगे। वीर बाल दिवस के मौके पर भारत सरकार देशभर में कई सहभागितापूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य लोगों को साहिबजादों के असाधारण साहस और सर्वोच्च बलिदान के बारे में जागरूक करना है। साथ ही भारत के इतिहास के इन युवा वीरों की वीरता, त्याग और बलिदान को सम्मानपूर्वक स्मरण करना भी इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here