Home Latest News शिव कुमार वर्मा ADGP इंटरनल सिक्योरिटी पंजाब की नशा तस्करों को खुली...

शिव कुमार वर्मा ADGP इंटरनल सिक्योरिटी पंजाब की नशा तस्करों को खुली चेतावनी

42
0

शिव कुमार वर्मा ए.डी.जी.पी. इटनरल सिक्योरिटी पंजाब ने कहा कि आज मोगा के साधा वाली बस्ती तथा निहाल सिंह वाला में युद्ध नशों के विरुद्ध के तहत कासो आपरेशन किया गया है।

 डी.जी.पी. पंजाब द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत एस.एस.पी. अजय गांधी के दिशा-निर्देशों पर शिव कुमार वर्मा ए.डी.जी.पी. इंटनरल सिक्योरिटी पंजाब के नेतृत्व में एस.एस.पी. अजय गांधी, एस.पी.आई. बाल कृष्ण सिंगला, डी.एस.पी.डी. सुखअमृत सिंह, डी.एस.पी. सिटी गुरप्रीत सिंह, डी.एस.पी. निहाल सिंह वाला अनवर अली के नेतृत्व में मोगा की साधा वाली बस्ती तथा सब डिवीजन निहाल सिंह वाला में थाना प्रभारी इंस्पैक्टर सहित पुलिस पार्टी द्वारा नशों की रोकथाम करने के लिए कासो सर्च आपरेशन किया गया।
इस दौरान शिव कुमार वर्मा ए.डी.जी.पी. इटनरल सिक्योरिटी पंजाब ने कहा कि आज मोगा के साधा वाली बस्ती तथा निहाल सिंह वाला में युद्ध नशों के विरुद्ध के तहत कासो आपरेशन किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच महीनों में मोगा जिले के एस.एस.पी. अजय गांधी के नेतृत्व में 750 मामले दर्ज किए गए हैं तथा 1200 के करीब नशा तस्कर पकड़ने के साथ-साथ 18 से 20 किलो हेरोइन, अफीम, चूरा पोस्त तथा अन्य नशे की सामग्री बरामद की गई हैं। उन्होंने कहा कि कासो आपरेशन में जो भी सूचनाएं पुलिस को मिली थीं उन सूचनाओं के आधार पर 75 प्रतिशत एफ.आई.आर दर्ज किए गए हैं तथा मोगा जिले में चार बड़े नशा तस्कर की बिल्डिंगों को गिराया गया है।
इसके साथ ही 550 नशा करने वाले नौजवानों को नशा छुड़ाओ केन्द्रों में दाखिल करवाया गया है तथा वहां उनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशों के विरुद्ध शुरू किए गए युद्ध में सूचनाओं को लीक करने वालों को भी छोड़ा नहीं जा रहा। उन्होंने कहा कि हमारे नशे का धंधा करने वालों को खुली चेतावनी है कि या नशा छोड़ो या पंजाब छोड़ो। उन्होंने कहा कि किसी कार्रवाई के तहत मेडिकल नशा बेचने वालों दुकानदारों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि एस.एस.पी. मोगा अजय गांधी के नेतृत्व में नशों के विरुद्ध जो कार्रवाई की जा रही है वह बहुत ही अच्छी तरह चल रही है तथा आगे भी नशे का धंधा करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
इस मौके पर एस.एस.पी. अजय गांधी ने कहा कि पुलिस द्वारा गांवों में घेराबंदी करके चैकिंग की गई। जिसमें कुछ व्यक्तियों को राउंडअप किया गया। इसके अलावा इन गांवों में संदिग्ध बिना नंबरी व्हीकलों को राउंड किया गया। मोगा पुलिस किसी भी गैर कानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए दृढ़ है तथा भविष्य में भी शारारती तत्वों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई जारी रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here