श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले में भक्तों की तरफ से चढ़ाए जा रहे चढ़ावे की गिनती जारी रही।
श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले में भक्तों की तरफ से चढ़ाए जा रहे चढ़ावे की गिनती जारी रही। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सुरेश चड्ढा की देखरेख में शुरू हुई चढ़ावे की गिनती में 16 लाख 33 हजार 425 रुपए हुए जिसका पहले दिन की गिनती 4 लाख 25 हजार 400 रुपए थी। इसका अब तक का कुल योग 20 लाख 58 हजार 825 रुपए पहुंच चुका है जिसे इंडियन ओवरसीस बैंक में जमा करवा दिया गया है। यह जानकारी ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सुरेश चड्ढा, मेला इंचार्ज तरसेम कपूर, गणोश चड्ढा, सेवादार भूषण कोहली, हितेश चड्ढा, पारस चड्ढा, अशोक कुमार, दिनेश चड्ढा, राज कुमार चड्ढा, अरुण चड्ढा ने दी।