पंजाब विधानसभा स्पीकर एस. कुलतार सिंह संधवां ने कहा
पंजाब विधानसभा स्पीकर एस. कुलतार सिंह संधवां ने कहा है कि पूरा सिख समुदाय साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों के प्रति गहरी श्रद्धा रखता है, लेकिन उनके शहीदी दिवस का नाम ‘वीर बाल दिवस’ रखना सिख धार्मिक परंपराओं के मुताबिक नहीं है।
स्पीकर संधवां ने कहा कि सिख समुदाय साहिबजादों को सम्मान से ‘बाबा’ कहकर बुलाता है, जो बहुत कम उम्र में उनके बेमिसाल बलिदान को दिखाता है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि उनकी शहादत एक अनोखा और सार्वभौमिक बलिदान है, जो किसी एक देश, समुदाय या विचारधारा की सीमाओं से परे है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहिबजादों की शहादत को राष्ट्रीय स्तर पर मनाने के इरादे का सम्मान करते हुए, संधवां ने कहा कि धार्मिक परंपराओं से जुड़े मामलों में सिख समुदाय की भावनाओं पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।
स्पीकर ने कहा, “हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री सिख समुदाय की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए साहिबजादों के शहीदी दिवस के नामकरण के संबंध में उचित फैसला लेंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि एक सोच-समझकर लिया गया फैसला यह सुनिश्चित करेगा कि साहिबजादों की शहादत की बेमिसाल कहानी आने वाली पीढ़ियों तक सही भावना के साथ पहुंचे, साथ ही राष्ट्रीय सद्भाव और धार्मिक भावनाओं का सम्मान भी बना रहे।