Home Latest News स्पेशल सेल की टीम ने गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया और अमेरिका में रहने...

स्पेशल सेल की टीम ने गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया और अमेरिका में रहने वाले हरपिंदर सिंह उर्फ लाडी के दो सक्रिय साथियों को गिरफ्तार किया।

5
0

अमृतसर ग्रामीण पुलिस की स्पेशल सेल को एक बड़ी कामयाबी मिली है।

अमृतसर ग्रामीण पुलिस की स्पेशल सेल को एक बड़ी कामयाबी मिली है। श्री नानक सिंह, आईपीएस, डीआईजी बॉर्डर रेंज और मनिंदर सिंह, आईपीएस, एसएसपी, अमृतसर (ग्रामीण) के नेतृत्व में पुलिस ने गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया और अमेरिका स्थित गैंगस्टर हरपिंदर सिंह उर्फ लाडी से जुड़े दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी:
1. मनजोत सिंह उर्फ मुची पुत्र बलदेव सिंह निवासी तिम्मोवाल
2. अमृतपाल सिंह उर्फ अमृत पुत्र दर्शन सिंह निवासी सरली कलां
प्रारंभिक जांच:
जांच के दौरान, यह पता चला है कि आरोपी मनजोत सिंह उर्फ मुच्ची ने हरपिंदर उर्फ लाडी के निर्देश पर कई गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम दिया था।
बरामद:
एक पिस्तौल .30 बोर, मैगज़ीन सहित
एक पिस्तौल .32 बोर, मैगज़ीन सहित
05 ज़िंदा कारतूस (.30 बोर)
05 ज़िंदा कारतूस (.32 बोर)
एक मोटरसाइकिल
इस संबंध में थाना कम्बो में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उम्मीद है कि कई अन्य मामलों में भी उनकी संलिप्तता उजागर होगी।
अमृतसर ग्रामीण पुलिस गैंगस्टर गतिविधियों को समाप्त करने और जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here