Home Latest News 1 October से बदल जाएंगे कई अहम नियम, हर घर और जेब...

1 October से बदल जाएंगे कई अहम नियम, हर घर और जेब पर दिखेगा इसका असर

6
0

सितंबर का महीना खत्म होते ही अक्टूबर की शुरुआत नए बदलावों के साथ होने जा रही है।

सितंबर का महीना खत्म होते ही अक्टूबर की शुरुआत नए बदलावों के साथ होने जा रही है। बता दें कि 1 अक्टूबर से देशभर में कई ऐसे नियम लागू हो जाएंगे, जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब और घर के बजट पर पड़ेगा। इनमें एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव से लेकर रेलवे टिकट बुकिंग, पेंशन नियमों, यूपीआई ट्रांजैक्शन और बैंकों की छुट्टियों तक शामिल हैं।
1. LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
त्योहारी सीजन की शुरुआत में सबसे अहम बदलाव रसोई से जुड़ा हुआ है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें जारी करती हैं। 14 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में अप्रैल 2025 के बाद कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में 1 अक्टूबर से दाम घटने की उम्मीद है, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिल सकती है। इसके अलावा सीएनजी, पीएनजी और एटीएफ की कीमतों में भी संशोधन संभव है।
2. रेलवे टिकट बुकिंग का नया नियम
रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग में गड़बड़ियों पर रोक लगाने के लिए नया नियम बनाया है। 1 अक्टूबर से रिजर्वेशन खुलने के बाद पहले 15 मिनट में केवल वही यात्री ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे, जिनका आधार वेरिफिकेशन पूरा हो चुका है। यह नियम IRCTC वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर लागू होगा। हालांकि, पीआरएस काउंटर से टिकट लेने की प्रक्रिया पहले जैसी ही रहेगी।
3. पेंशन से जुड़े नियमों में बदलाव
पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने पेंशन योजनाओं से जुड़े चार्जेज में बदलाव किया है। 1 अक्टूबर से नया PRAN खोलने पर E-PRAN किट के लिए 18 रुपये और फिजिकल PRAN कार्ड के लिए 40 रुपये शुल्क देना होगा। इसके अलावा सालाना मेंटेनेंस चार्ज 100 रुपये तय किया गया है। वहीं, अटल पेंशन योजना (APY) और NPS लाइट सब्सक्राइबर्स के लिए PRAN ओपनिंग चार्ज और एनुअल मेंटेनेंस चार्ज 15 रुपये रहेगा और ट्रांजेक्शन चार्ज नहीं लगेगा।
4. UPI ट्रांजैक्शन से जुड़ा बदलाव
डिजिटल पेमेंट करने वालों के लिए भी नया नियम लागू होगा। NPCI ने सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए 1 अक्टूबर से यूपीआई ऐप्स से पीयर-टू-पीयर (P2P) ट्रांजैक्शन फीचर हटाने का फैसला किया है। इस बदलाव का असर PhonePe, Google Pay और Paytm जैसे ऐप्स के लाखों यूजर्स पर पड़ेगा। यह कदम ऑनलाइन फ्रॉड रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है।
5. अक्टूबर में बैंकों की बंपर छुट्टियां
त्योहारी सीजन के चलते अक्टूबर में बैंकों में कुल 21 दिन छुट्टियां रहेंगी। इसमें गांधी जयंती, दुर्गा पूजा, दशहरा, लक्ष्मी पूजा, करवा चौथ, दिवाली, भाई दूज और छठ पूजा जैसे त्योहार शामिल हैं। इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टियां भी होंगी। हालांकि, अलग-अलग राज्यों में छुट्टियों की तारीखें भिन्न हो सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here