पटियाला पुलिस ने नशे के खिलाफ जंग अभियान के तहत बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 500 से ज्यादा नशेड़ियों को नशा मुक्ति केंद्रों में भर्ती कराया है।
पटियाला पुलिस ने नशे के खिलाफ जंग अभियान के तहत बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 500 से ज्यादा नशेड़ियों को नशा मुक्ति केंद्रों में भर्ती कराया है और 2000 से ज्यादा नशेड़ियों का ओएटी केंद्रों में इलाज शुरू किया है। यह जानकारी जिला पुलिस प्रमुख वरुण शर्मा ने आज पुलिस लाइन में एक प्रैस कांफ्रैंस को संबोधित करते हुए दी। एसएसपी ने बताया कि पटियाला पुलिस ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और पंजाब पुलिस प्रमुख गौरव यादव के नेतृत्व में नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए नशे की सप्लाई चेन को तोड़ा है और सितंबर महीने में 93 मामले दर्ज कर 100 नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है।
नशे के खिलाफ जंग अभियान शुरू होने के बाद से अब तक 16 नशा तस्करों की लगभग 6 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जा चुकी है जबकि 5 अन्य बड़ी मछलियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है और उनकी संपत्ति भी कुर्क करने की कार्रवाई की गई है। वरुण शर्मा ने आगे बताया कि पटियाला पुलिस का नशा तस्करों के विरुद्ध दोषसिद्धि दर 95 प्रतिशत है, जो हमारी जांच के अच्छे मानकों को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि सुरक्षित पंजाब नशा विरोधी हैल्पलाइन 97791-00200 पर प्राप्त सूचना के आधार पर 250 मामले दर्ज किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि 1 जनवरी से 30 सितंबर तक एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत 781 मामले दर्ज किए गए हैं और 1065 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और बड़ी मात्र में नशा बरामद किया गया है और 16,69,100 रुपये की ड्रग मनी जब्त की गई है। इसके अलावा, आबकारी एक्ट के अंतर्गत 376 मामले दर्ज किए गए हैं और 406 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मौके पर एसपी सिटी पलविंदर सिंह चीमा और एसपी इन्वेस्टिगेशन गुरबंस सिंह बैंस भी मौजूद थे।