Home Latest News 1December से LPG सिलेंडर के दामों में बदलाव, जानिए कहाँ कितनी हुई...

1December से LPG सिलेंडर के दामों में बदलाव, जानिए कहाँ कितनी हुई कीमत

21
0

भारत में 1 दिसंबर से कई नियम और बदलाव लागू हो गए हैं।

इन्हीं में एक बदलाव LPG सिलेंडर की कीमतों से जुड़ा है। नए महीने की शुरुआत में जहां घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया, वहीं कमर्शियल यानी व्यावसायिक सिलेंडर के दाम थोड़े कम किए गए हैं। इससे कारोबारियों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
कमर्शियल सिलेंडर 10 रुपये सस्ता
तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 10 रुपये की कटौती की है। कटौती के बाद दिल्ली में 1590.50 रुपये से घटकर 1580.50 रुपये, कोलकाता में 1694 रुपये से कम होकर 1684 रुपये, मुंबई में 1542 रुपये से घटकर 1531.50 रुपये और चेन्नई में 1750 रुपये से कम होकर 1739.50 रुपये हो गया है। इस हल्की कटौती से रेस्तरां, ढाबा और होटल जैसी जगहों पर गैस इस्तेमाल करने वालों को थोड़ी राहत मिलेगी।
घरेलू सिलेंडर की कीमतें जस की तस
घरेलू रसोई गैस (14.2 किलो) के सिलेंडर की कीमतों में 1 दिसंबर को भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश के बड़े शहरों में घरेलू सिलेंडर के रेट दिल्ली में 853 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये, लखनऊ में 890.50 रुपये, करगिल में 985.50 रुपये, पुलवामा में 969 रुपये और बागेश्वर में 890.50 रुपये है। ध्यान देने वाली बात है कि नवंबर में भी घरेलू सिलेंडर की कीमतें बिल्कुल नहीं बदली थीं। इससे पहले अप्रैल में घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा किया गया था।
हर महीने बदलते हैं दाम
देश की तीन बड़ी तेल कंपनियां- इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) हर महीने की पहली तारीख को LPG और ATF (एविएशन फ्यूल) की कीमतों की समीक्षा करती हैं। ये कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईंधन की कीमतों और विदेशी मुद्रा दरों के आधार पर गैस के दाम तय करती हैं। इस तरह दिसंबर की शुरुआत कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम कम होने और घरेलू सिलेंडर के रेट स्थिर रहने के साथ हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here