भारत सरकार ने दो वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों की महत्वपूर्ण केंद्रीय सुरक्षा बलों में नियुक्तियों को मंजूरी दी है।
भारत सरकार ने दो वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों की महत्वपूर्ण केंद्रीय सुरक्षा बलों में नियुक्तियों को मंजूरी दी है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (Appointments Committee of the Cabinet – ACC) ने गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए आदेश जारी किया है।
प्रवीण कुमार बने ITBP के नए महानिदेशक
प्रवीण कुमार, आईपीएस (WB:1993), जो वर्तमान में खुफिया ब्यूरो (IB) में विशेष निदेशक के रूप में कार्यरत हैं, को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के नए महानिदेशक (Director General) के रूप में नियुक्त किया गया है।
उनकी यह नियुक्ति 16वें स्तर के वेतनमान में की गई है और वे 30 सितंबर 2030 तक या सेवानिवृत्ति अथवा अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे।
वे राहुल रसगोत्रा (IPS:MA:1989) का स्थान लेंगे, जो 30 सितंबर 2025 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
प्रवीर रंजन को मिली CISF की कमान
वहीं, प्रवीर रंजन, आईपीएस (AGMUT:1993), जो वर्तमान में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में विशेष महानिदेशक (Special DG) के पद पर हैं, को अब CISF के महानिदेशक (Director General) के रूप में नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति भी 16वें वेतन स्तर पर की गई है और वे 31 जुलाई 2029 तक इस पद पर बने रहेंगे या फिर सेवानिवृत्ति अथवा अगले आदेश तक।
बता दें कि वे राजविंदर सिंह भट्टी (IPS:BH:1990) का स्थान लेंगे, जो 30 सितंबर 2025 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।