Home Latest News 32 MM बारिश में ‘जालंधर डूबा जल के अंदर’; सड़कों व गलियों...

32 MM बारिश में ‘जालंधर डूबा जल के अंदर’; सड़कों व गलियों में भरा बरसाती पानी

161
0

शहर में बुधवार सुबह हुई बरसात ने निगम की मानसून के दौरान सारी व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी।

शहर में बुधवार सुबह हुई बरसात ने निगम की मानसून के दौरान सारी व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। सुबह में हुई करीब 32 एमएम बरसात ने शहर के चौतरफा इलाके की सड़कों पर पानी भर गया। वीआईपी इलाके की मार्कीट, तो क्या मॅडल टाउन, जीटीबी नगर और सैंट्रल टाउन की गलियों में पानी भरा रहा। शहर के लो-लाइन घोषित एरिया में तो सुबह से ही बरसात के बाद ना ही दुकानें खुलीं और ना ही बच्चे स्कूल जा पाए। कई इलाकों में दोपहर बाद राहत मिली, तो कई इलाकों की सड़कें शाम तक तालाब बनी रहीं।
रेलवे स्टेशन रोड, डीसी कॉम्पलैक्स रोड, बस स्टैंड रोड, 120 फुटी रोड से लेकर सोढल-प्रीत नगर, लाडोवाली रोड, गुरु नानक मिशन चौक, मॉडल टाउन रोड, शिवानी पार्क की सड़कें बरसाती पानी से लबालब भरी रहीं। कई इलाकों में तो सड़क पर बरसाती पानी देख किश्ती चलाने की लोग मांग करने लगे। चंदन नगर आरयूबी, दोमोरिया आरओबी और इकहरी पुली के हालात तो पहले से भी बदतर हरे, जहां कई कार और एक्टिवा फंसने के बाद लोग मौके पर गाड़ी छोड़कर अपने घर को निकल पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here