बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके व्यवसायी पति राज कुंद्रा एक बार फिर कानूनी विवादों में फंस गए हैं।
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके व्यवसायी पति राज कुंद्रा एक बार फिर कानूनी विवादों में फंस गए हैं। यह मामला करीब 60.48 करोड़ रुपये की बड़ी धोखाधड़ी का है, जिसे लेकर मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में एक कारोबारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
जानें क्या है पूरा मामला?
दीपक कोठारी नामक व्यापारी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने 2015 से 2023 के बीच राज और शिल्पा की कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड में निवेश किया था। यह कंपनी एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर काम करती थी। कोठारी का दावा है कि उन्होंने कंपनी की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए पहले 75 करोड़ रुपये का कर्ज देने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन बाद में इसे निवेश के रूप में बदल दिया गया।
निवेश का पूरा ब्यौरा
कोठारी के मुताबिक, उन्होंने अप्रैल 2015 में 31.95 करोड़ रुपये की पहली किस्त ट्रांसफर की, जिसके बाद अगले एक साल में 28.54 करोड़ रुपये और कंपनी को दिए। इस प्रकार कुल निवेश 60.48 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। साथ ही, कोठारी ने स्टांप ड्यूटी के तौर पर 3.19 लाख रुपये भी चुकाए।
व्यक्तिगत गारंटी और निदेशक पद से इस्तीफा
एफआईआर में दावा किया गया है कि अप्रैल 2016 में शिल्पा शेट्टी ने कोठारी को एक पर्सनल गारंटी दी थी। हालांकि, सितंबर 2016 में शिल्पा ने कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया। इसके कुछ ही समय बाद कंपनी के खिलाफ 1.28 करोड़ रुपये की दिवालियापन प्रक्रिया शुरू हुई, जिसकी जानकारी कोठारी को नहीं दी गई।
भुगतान में टालमटोल
कोठारी का कहना है कि उन्होंने कई बार निवेश की गई राशि की वापसी की मांग की, लेकिन हर बार उन्हें आश्वासन देकर टाल दिया गया। जब कई प्रयासों के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला, तो उन्होंने अंततः मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में शिकायत दर्ज कराई।
पहले भी विवादों में रह चुके हैं राज कुंद्रा
गौरतलब है कि इससे पहले भी राज कुंद्रा कई बार विवादों में फंस चुके हैं, खासकर पोर्नोग्राफिक कंटेंट के निर्माण और वितरण से जुड़े मामलों में। अब इस नए वित्तीय फ्रॉड के आरोप ने एक बार फिर उनकी छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं।