इंडिगो की आज यानी आठवें दिन भी देशभर में करीब 500 फ्लाइट्स कैंसिल हुईं हैं
इंडिगो की आज यानी आठवें दिन भी देशभर में करीब 500 फ्लाइट्स कैंसिल हुईं हैं। पिछले एक हफ्ते में 4,500 से ज्यादा उड़ानें रद्द की गई है, जिसके कारण यात्रियों को काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ा है। इंडिगो के कई दावों के बाद भी अभी तक स्थिति सामान्य नहीं हुई है।
दिल्ली और बेंगलुरु एयरपोर्ट से 250 से ज्यादा उड़ानें रद्द
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर यात्री कई घंटे से अपनी फ्लाइट्स का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, शमशाबाद एयरपोर्ट से आज भी 38 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं जिसकी वजह से यात्री बेहद परेशान दिखे। बीते दिन दिल्ली और बेंगलुरु एयरपोर्ट से 250 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गईं थी। इसके अलावा लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो की 26 फ्लाइट्स कैंसिल हुई।
आज नागर विमानन मंत्रालय करेगा बैठक
सूत्रों के मुताबिक, नागर विमानन मंत्रालय आज सभी एयरलाइन ऑपरेटर्स के साथ बैठक करेगा। बीते रोज राम मोहन नायडू ने मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक की थी। आज सभी एयरलाइन ऑपरेटरों के शीर्ष अधिकारियों को राजीव भवन में रिव्यू मीटिंग के लिए बुलाया गया है।
बैठक का मुख्य फोकस
इस बैठक का मुख्य फोकस इडिगो फियास्को जैसी किसी भी स्थिति की पुनरावृत्ति रोकने पर होगा। रिव्यू के दौरान इंडिगो के संचालन, पैसेंजर लोड, यात्रियों की देखभाल और रिफंड प्रक्रिया की भी विस्तार से समीक्षा की जाएगी। साथ में ये चर्चा होगी कि इंडिगो अपनी सेवाओं को फुल स्ट्रेंथ पर कैसे बहाल करेगा।
विंटर फ्लाइट शेड्यूल में कटौती
इसी बीच बीते दिन नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने कहा कि सरकार इंडिगो के विंटर फ्लाइट शेड्यूल में कटौती करेगी। वर्तमान में 2,200 उड़ानें संचालित कर रहे हैं। हम निश्चित रूप से उनमें कटौती करेंगे।
745 करोड़ रुपये का रिफंड कियाः नायडू
साथ में नायडू ने यह भी बताया कि 1 दिसंबर से 8 दिसंबर के बीच 745 करोड़ रुपये का रिफंड दिया जा चुका है। इसके अलावा, 9,000 यात्री बैग में से 6,000 वितरित किए जा चुके हैं।