आईपीएल-2025 का क्वालीफायर-2 रविवार को खेला गया, जिसमें पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हरा दिया।
आईपीएल-2025 का क्वालीफायर-2 रविवार को खेला गया, जिसमें पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हरा दिया। पंजाब दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले 2014 में टीम ने खिताबी मुकाबला खेला था। इस सीजन का आखिरी मैच 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है, जहां पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा।
कप्तान ने संभाला मोर्चा-
पंजाब किंग्स की ऐतिहासिक जीत में कप्तान श्रेयस अय्यर ने अहम भूमिका निभाई। अय्यर ने 41 गेंदों पर आठ छक्कों और पांच चौकों की मदद से 87 रनों की नाबाद पारी खेली। इस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। अय्यर ने इस सीजन में अब तक 16 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 54.82 की औसत से कुल 603 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले हैं।
तीन अलग-अलग टीमों को फाइनल में पहुंचाने का रिकॉर्ड-
इसके साथ ही अय्यर तीन अलग-अलग आईपीएल टीमों को फाइनल में पहुंचाने वाले इकलौते कप्तान बन गए। इससे पहले श्रेयस अय्यर ने 2020 में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचाया था, जबकि 2024 में केकेआर को।
देरी से शुरू हुआ था मैच-
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया यह मैच बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए।
मुंबई ने दिया था लक्ष्य-
मुंबई की ओर से तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने 44-44 रनों की पारी खेली, जबकि जॉनी बेयरस्टो ने 38 और नमन धीर ने 37 रनों का योगदान टीम के खाते में डाला। विपक्षी टीम की ओर से अजमतुल्लाह उमरजई ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
पंजाब ने 19 ओवर में प्राप्त किया लक्ष्य-
जवाब में पंजाब किंग्स ने महज 19 ओवर में जीत हासिल कर ली। कप्तान अय्यर ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 87 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने नेहल वढेरा के साथ चौथे विकेट के लिए 84 रनों की अहम साझेदारी की। मुंबई की ओर से अश्विनी कुमार ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।