IPL 2025 के खिताब के लिए 3 जून यानी कि आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
IPL 2025 के खिताब के लिए 3 जून यानी कि आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने आज तक एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीती है। ऐसे में आज एक नया चैम्पियन देखने को मिलेगा। लेकिन लोगों के मन में शंका है कि कहीं क्वालीफायर-2 के जैसे फाइनल मैच में भी बारिश खलल न दाल दे और उनका मजा किरकिरा हो जाए। बता दें की क्वालीफायर-2 के दौरान बारिश के कारण मैच 2 घंटे और 15 मिनट की देरी से शुरू हुआ था। इस मैच में PBKS ने MI को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
अहमदाबाद में मौसम बिगाड़ेगा खेल?
IPL के फाइनल मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों के फैंस बहुत ही उत्सुक है। उनकी नजरें अब अहमदाबाद के मौसम पर है। उनके मन में दर है की कहीं बारिश फाइनल मैच में बाधा न बन जाए। तो आइए जानते है आज कैसा रहने वाला है अहमदाबाद का मौसम…
सुबह, दोपहर और शाम के समय मौसम-
–अगर सुबह के मौसम की बात करें तो सवेरे मौसम गर्म रहेगा। लेकिन आसमान में बदल छाए रहेंगे। इस दौरान शहर का तापमान 38 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
–दोपहर के समय मौसम में नमी देखने को मिलेगी। तापमान में अधिक बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। आसमान थोड़ा साफ होगा लेकिन शहर के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना रहेगी। बता दें की इस समय के दौरान 62% बारिश की संभावना जताई गई है।
–शाम होते होते तापमान में कमी देखने को मिल सकती है। शाम के समय टा[पमाण 29 डिग्री के आसपास रह सकता है। शाम के समय बारिश की संभावना मात्र 5% है, लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी की आशंका रहेगी।