2012 बैच की पीसीएस अधिकारी अमनिंदर कौर ने सोमवार को बतौर एडीसी (जी) अपना कार्यभार संभाल लिया।
2012 बैच की पीसीएस अधिकारी अमनिंदर कौर ने सोमवार को बतौर एडीसी (जी) अपना कार्यभार संभाल लिया। हाल ही में हुए तबादलों के मद्देज़नर बतौर डायरैक्टर स्टेट काऊंसिल आफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग, पंजाब एवं सैक्रेटरी एजुकेशन बोर्ड के पद तैनात रहीं पीसीएस अधिकारी ने जालंधर में अपना चार्ज संभालते ही सबसे पहले अपने दफ्तर के स्टाफ के साथ मुलाकात की और कामकाज को लेकर जानकारी प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने डीसी दफ्तर की अलग-अलग ब्रांचों के प्रमुखों व स्टाफ के साथ मुलाकात करके उनके काम को लेकर जानकारी प्राप्त की। यहां बताने लायक है कि मूल रूप से मुक्सर के साथ संबंध रखने वाली अमनिंदर कौर की जालंधर में यह पहली पोस्टिंग है।
इससे पहले वह एडीसी तरनतारन, एडीसी मोहाली, एसडीएम खरड़ के तौर पर काम कर चुकी हैं। इसके अलावा एक साल तक वह गमाडा में भी अपनी सेवाएं प्रदान कर चुकी हैं। दैनिक सवेरा से विशेष बातचीत में अमनिंदर कौर ने कहा कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता होगी अपने दफ्तर की पैंडैंसी को खत्म करना। चाहे वह रूटीन दफ्तर का काम हो या फिर अदालत से संबंधित कोई काम हो। उन्होंने कहा कि जहां-जहां भी वह तैनात रही हैं, उनके बारे में सब लोग भलीभांति जानते हैं कि मैं किसी भी सूरत में पैंडैंसी को बर्दाश्त नहीं करती इसलिए यह मेरी सबसे पहली प्राथमिकता रहेगी मगर इसके साथ ही आम जनता के काम को पहल के आधार पर निपटाने पर भी जोर दिया जाएगा।