Home ताजा खबर ATM से कैश निकालना होगा महंगा! 1 जुलाई से बदल रहे नियम

ATM से कैश निकालना होगा महंगा! 1 जुलाई से बदल रहे नियम

11
0

अगर आप एक्सिस बैंक के ग्राहक हैं और अकसर ATM से कैश निकालते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है।

अगर आप एक्सिस बैंक के ग्राहक हैं और अकसर ATM से कैश निकालते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। बैंक ने घोषणा की है कि 1 जुलाई 2025 से ATM लेनदेन पर लगने वाले शुल्क में इजाफा किया जाएगा।
अब फ्री लिमिट समाप्त होने के बाद प्रत्येक ATM ट्रांजेक्शन पर 23 रुपये चार्ज किया जाएगा, जो वर्तमान में 21 रुपये है। यह बढ़ा हुआ शुल्क एक्सिस बैंक के ATM और अन्य बैंकों के ATM दोनों पर समान रूप से लागू होगा।
यह नियम बचत खाता धारकों, एनआरआई खातों, ट्रस्ट खातों और कुछ प्रीमियम खातों (जैसे बरगंडी) पर लागू होगा। दूसरे बैंक के ATM से मेट्रो शहरों में 3 फ्री ट्रांजेक्शन प्रति माह, गैर-मेट्रो शहरों में 5 फ्री ट्रांजेक्शन प्रति माह, अपने बैंक के ATM से सभी क्षेत्रों में 5 फ्री ट्रांजेक्शन प्रति माह कर सकते हैं। फ्री लिमिट पार करने के बाद प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर अब 23 रुपये शुल्क देना होगा।
बता दें कि RBI ने 28 मार्च 2025 को एक अधिसूचना में कहा था कि ATM शुल्क का निर्धारण नेटवर्क द्वारा किया जाएगा और फ्री ट्रांजेक्शन की सीमा के बाद ग्राहक से अधिकतम 23 रुपये वसूले जा सकते हैं। यह नियम 1 मई 2025 से प्रभाव में आ चुका है, जिसे अब एक्सिस बैंक ने अपने स्तर पर लागू करने का निर्णय लिया है। ATM ट्रांजेक्शन की सीमा और शुल्क को ध्यान में रखते हुए ग्राहक डिजिटल पेमेंट, UPI, इंटरनेट बैंकिंग और कैशलेस विकल्पों को प्राथमिकता दें ताकि अतिरिक्त शुल्क से बचा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here